गरियाबंद (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के तहत् तीन लोकसभा सीटों क्रमशः राजनंदगांव, महासमुंद व कांकेर के 41 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता करेंगे इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 26 लाख 5 हजार 350 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 26 लाख 79 हजार हैं जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 60 के लगभग है तीनों ही सीटों पर बनाए गए मतदान केंद्रो की संख्या 6567 है।यहां बताना लाजिमी हैं कि 2019 के आम चुनाव में तीनों ही सीटों पर भाजपा का कब्जा था, 18 लाख 68 हजार 021 मतदाता वाले हाईप्रोफाइल सीट राजनंदगांव में इस दफे वहां के मौजूदा सांसद संतोष पांडे और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मध्य कांटे का मुकाबला है यहां कुल 15 प्रत्याशियों में दो महिला प्रत्याशी भी है, 17 लाख 65 हजार 470 मतदाताओं वाले एक अन्य हाईप्रोफाइल सीट महासमुंद में 17 प्रत्याशियों में एकमात्र महिला प्रत्याशी पूर्व संसदीय सचिव रूप कुमारी चौधरी के साथ पूर्व ग्रहमंत्री ताम्रध्वज साहू कड़ी टक्कर में उलझे नजर आ रहे है। तो वहीं नक्सल प्रभावित कांकेर संसदीय सीट पर अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के मध्य करीबी मुकाबले का पेंच फंसा हुआ है गौरतलब हैं कि ठाकुर 2019 के चुनाव में महज 7000 मतों से पराजित हुए थे यहां नाग और ठाकुर के अतिरिक्त सात अन्य दावेदार मैदान में डटे हुए हैं।राजनांदगांव व महासमुंद सामान्य सीट हैं तो कांकेर अनूसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।प्रदेश की सभी ग्यारह सीटों का सटीक चुनावी विष्लेषण पढ़िए 07 मई के पश्चात...।