राजिम (गरियाबंद)। पच्चास हजार श्रद्धालु करेंगे बाबा गरीबनाथ का जलाभिषे : आमंत्रित किए गए विधायक, संघ ने व्यवस्था हेतु कलेक्टर -एसपी को सौंपा ज्ञापन....

Deekay Thakur
Thu, Jul 31, 2025
राजिम (गरियाबंद)।श्री राजीवलोचन कुलेश्वरनाथ बोल बम कांवरिया संघ द्वारा इस वर्ष 25वें प्रयास के रूप में प्राचीन नगरी राजिम में स्थित बाबा गरीबनाथ महादेव का सहस्त्र जलधारा अभिषेक काकार्यक्रम 4 अगस्त 2025 सावन की अंतिम सोमवार को आयोजित किया गया है सहस्त्र जलधारा अभिषेक कार्यक्रम में राजिम क्षेत्र के लगभग 50,000 से अधिक श्रद्धालु भक्त शामिल होते हैं इसकी तैयारी संघ के द्वारा जोर-शोर से की जा रही है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा हैं इसी कड़ी में आज राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू को संघ के अध्यक्ष सागर निषाद सचिव लाला साहू कोषाध्यक्ष सुनील देवांगन एवं पार्षद अजय पटेल ने मिलकर कार्यक्रम का आमंत्रण दिए। साथ ही साथ जिला मुख्यालय गरियाबंद जाकर कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था शांति व्यवस्था एवं एनडीआरएफ टीम की तैनाती को लेकर जिला के कलेक्टर भगवान सिंह उइके, पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के नाम से एडिशनल एसपी श्री चंद्राकर जी को, अनुविभागीय अधिकारी राजिम तहसीलदार राजिम थाना प्रभारी राजिम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक तैयारी हेतु ज्ञापन सौंपा।श्री राजीवलोचन- कुलेश्वर नाथ बोल बम कांवरिया संघ के सभी पदाधिकारी इस आयोजन में अपनी सहभागिता दे रहे हैं। सहस्त्रधारा जल अभिषेक कार्यक्रम की तैयारी करने आज नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव संघ के पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिए।
विज्ञापन