राजिम (गरियाबंद) । सावन के चौथे सोमवार को होगा बाबा गरीबनाथ महादेव में : सहस्त्रधारा जलाभिषेक: विधायक की अनुशंसा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी..

Deekay Thakur
Sat, Jul 26, 2025
राजिम (गरियाबंद)। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज श्री राजीव लोचन की पुण्यभूमि कमल क्षेत्र पद्मावती पुरी राजिम में विराजमान बाबा गरीब नाथ महादेव का सहस्त्र जलधारा अभिषेक सावन के चौथे सोमवार यानी 4 अगस्त को होगा। श्री राजीव लोचन कुलेश्वरनाथ बोल बम कांवरिया संघ के द्वारा विगत 25 वर्षों से जलाभिषेक का भव्य कार्यक्रम किया जाता रहा है। जिसमें मानव श्रृंखला बनाकर पुण्य पावन सलिला चित्रोत्पला महानदी के पावन जल से बाबा गरीब नाथ का सहस्त्र जलधारा से अभिषेक किया जाता है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक,एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्र के हजारों भक्त श्रद्धा एवं विश्वास के साथ शामिल होते हैं, और एवं अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए एक बाल्टी जल बाबा गरीब नाथ को समर्पित करते हैं। इस आयोजन के लिए संघ के द्वारा प्रारंभिक तैयारी में मंदिर परिसर की साफ सफाई रंग रोगन एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों में आवश्यक कार्यों का दायित्व दिया गया है। आयोजन में छत्तीसगढ़ संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संस्कृति विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है इस वर्ष छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका आरु साहू का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा इसके लिए मंदिर परिसर के पास सुभाषचंद्र बोस चौक में विशाल मंच भी बनाया जा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वेरीकटिंग मोजों की व्यवस्था भी की जा रही है। सहस्त्र जलधारा अभिषेक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र के विधायक जनक राम ध्रुव एवं नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष महेश यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य जनों को आमंत्रित किया जा रहा है। श्री राजीव लोचन बोल कुलेश्वरनाथ बोल बम कांवरिया संघ के अध्यक्ष सागर निषाद सचिव लाला साहू कोषाध्यक्ष सुनील देवांगन ने बताया कि संघ की फाउंडर मेंबर पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडीक सोसायटी अध्यक्ष जितेंद्र राजू सोनकर अमर ठाकुर राजेश सोनकर लेखा महोबिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यों का विभाजन किया गया है जिसमें मंदिर की पूजा पाठ व्यवस्था भूखन पटेल धीरेंद्र शर्मा बैनर पोस्टर बंटी सहिस रवि निर्मलकर फूलमाला साथ सजा कमल पटेल लाइट एंड साउंड घनश्याम साहू प्रचार प्रसार फेमस यूट्यूबर लोमेस पटेल हमर राजिम को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा समिति के सदस्य ललित सोनकर प्रवीण पुष्पाकर निखिल यादव ओम प्रकाश सोनकर निखिल यादव सौरभ गुप्ता केशव साहू यशवंत सोनी मनीष शिंदे रामकुमार साहू अजय पटेल राजेश देवांगन दो सेन हरि शंकर देवांगन आदि को जिम्मेदारी दी गई है।
विज्ञापन