राजिम (गरियाबंद) । पशु चिकित्सालय परिसर किरवई में : वरिष्ठ भाजपा नेता गैंदालाल साहू ने किया ध्वजारोहण.....

Deekay Thakur
Fri, Aug 15, 2025
युवा जागृति समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गैंदलाल साहू के द्वारा विगत 35 वर्षों से लगातार पशु चिकित्सालय भवन किरवई में ध्वजारोहण करते आ रहे हैं। डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा के कार्यकाल से अनवरत रूप से यह परंपरा बना हुआ है, जिसको वर्तमान पदस्थ डॉ. के. के. साहू भी बनाए हुए है। उक्त ध्वजारोहण स्थल में बिना आमंत्रण कार्ड छपवाए ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वमेव निश्चित समय में उपस्थित होकर ध्वजारोहण के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होते है। ध्वजारोहण की तैयारी विगत कई वर्षों से श्री गोविंद साकरकर एवं कार्यक्रम का संचालन श्री मदनलाल साहू द्वारा किया जाता है। उक्त ध्वजारोहण के कार्यक्रम में दुलेंद्र (पशु सहायक), अनिल साहू, रामभरोसा साहू, बेनीराम साहू, धर्मेंद्र साहू, मोतीराम साहू, भोलाराम साहू, गंगाराम साहू, विष्णु साहू, विनोद सेन,कल्याण निर्मलकर,भागवत ध्रुव, विमल साहू, कृष्णा साहू, रहीपाल साहू, प्रदीप साहू, लोकनाथ कंवर,शुभम साहू, सोनू साहू, सोमनाथ साहू, शंकर ध्रुव उपस्थित रहे।
विज्ञापन