BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

राजिम (गरियाबंद) । भेंडरी शाला में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान : सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

Deekay Thakur

Wed, Oct 8, 2025

राजिम (गरियाबंद) । छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत आज 8अक्टूबर को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी (लोहरसी )में आज सामाजिक अंकेक्षण एवं न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच ग्राम पंचायत भेंडरी श्रीमती तुलेश्वरी साहू जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी ऐलू राम साहू उपसरपंच, मोहनलाल साहू,श्याम गिरी गोस्वामी , सरपंच प्रतिनिधि लीलाराम साहू एवं सामाजिक अकेंक्षण दल के प्रमुख महेन्द्र कुमार बंजारे,सेवा निवृत्त शिक्षक जी आर ध्रुव, पालक सदस्य लक्ष्मी यादव ,मुकेश कुमार साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विद्यालय के प्रति जनभागीदारी को बढ़ाना तथा पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करना ताकि बच्चों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्ता शिक्षा प्राप्त हो सके। सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा शासन से शिक्षा गुणवत्ता के परख हेतु दिए गए 20 प्रश्नों को रूब्रिक्स आधार पर कक्षा के स्तर अनुरूप सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों का मूल्यांकन किया गया।बच्चों द्वारा प्रश्नों का जवाब सही ढंग से दिया गया जिसके शाला की अध्यापन स्तर अच्छा रहा ।जांच के आधार पर सभी बीस प्रश्नों को समस्त पा,जनप्रतिनिधियों के समक्ष वचन नम्बर दिया गया।साथ विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, नामांकन, मिड-डे मील, पुस्तक वितरण, विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं अधिगम स्तर की समीक्षा की गई।मुख्य अतिथि तुलेश्वरी साहू ने कहा कि “मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान शिक्षा के क्षेत्र में एक जनआंदोलन है, जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ही सच्ची सेवा है।” उन्होंने ग्रामवासियों से विद्यालय के विकास में सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया।सामाजिक अकेंक्षण कार्यक्रम के अंत में इस विद्यालय के पूर्व छात्र नवनियुक पटवारी रेवतीरमन साहू द्वारा बच्चों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियो के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणजनों ने सहभागिता की। सभी ने सामूहिक रूप से भोजन कर एकता एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया उनके द्वारा अतिरिक्त पोषण के रूप में बालूशाही,पूड़ी,खीर पापड़ परोसा गया।विद्यालय के प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी ने आगंतुकों सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रेखराम निषाद एवं आभार व्यक्त लालजी सिंहा द्वारा किया गया।आज के कार्यक्रम में शिक्षक टीकूराम ध्रुव,प्रदीप कुमार साहू, महेंद्र कुमार, सरपंच तुलेश्वरी साहू,ऐलुराम साहू, मोहनलाल साहू,लीला राम साहू,श्यामगिरि गोस्वामी, गैंद राम ध्रुव, थनेश राम साहू,मुकेश साहू,भूषणलाल साहू,रूपेश्वर साहू,जीवननाथ जोगी,चेतनपुरी,धर्मेंद्र,भारत लाल,लक्ष्मी यादव, डुमेश्वरी साहू,यशोदा साहू,गीता साहू, टेकेश्वरी साहू,दुर्गेश्वरी यादव,रामकुमारी यादव,चम्पेश्वरी ध्रुव सहित 95 बच्चे उपस्थित थे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें