राजिम (गरियाबंद) ।राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने : प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

Deekay Thakur
Sat, Aug 30, 2025
राजिम (गरियाबंद)।छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू से पाउवारा दुर्ग में भेंट मुलाकात कर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू उपाध्यक्ष नूतन साहू महामंत्री रामकुमार साहू युवा नेता लोकेश साहू ने नई जिम्मेदारी के लिए बधाई शुभकामनाएं दिए । प्रदेश अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत कर समाज की आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता भगवान श्री राजिमलोचन जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेने के लिए राजिम आने का न्योता दिये।
विज्ञापन