राजिम (गरियाबंद) । शिक्षा जीवन जीने की कला सिखाती हैं: तुलेश्वरी साहू : शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में संपन्न हुआ पालक- शिक्षक प्रथम बैठक

Deekay Thakur
Tue, Aug 5, 2025
राजिम (गरियाबंद)।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा शिवेश शुक्ला के विशेष मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में 04अगस्त को प्रथम पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना कर किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं पालकों का स्वागत वंदन किया गया। संस्था के प्रधान पाठक राज्य पाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी द्वारा शासन से पालक शिक्षक सम्मेलन के बिंदुओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास पर एफ एल एन आधारित बिंदुओं के माध्यम से बच्चों के विकास हेतु विद्यालय एवं पालक के मध्य बेहतर समन्वय, बच्चों की समस्त गतिविधियों से पालक एवं शिक्षक दोनों को अवगत करवाना, बच्चों के मन में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक माहौल बनाना, बच्चों के शाला त्याग रोकने पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना।लेखन एव पठन कौशल के विकास हेतु बच्चों द्वारा तैयार मासिक दीवार पत्रिका को पालकों दिखाना,शाला में प्रिंट रिच वातावरण का प्रदर्शन, बच्चों को जोड़ी में पढ़ने के अवसर प्रदान कर सीखने को स्थाई एवं रोचक बनाने का प्रयास,सामुदायिक सहभागिता से बच्चों को शाला से बाहर सीखने के अवसर सुलभ करवाना, बच्चों के उपलब्धि विद्यार्थी सूचकांक की जानकारी के अलावा,मुख्यमंत्री गुणवत्ता शिक्षा अभियान के तहत सामाजिक अंकेक्षण द्वारा बच्चों एवं स्कूलों का ग्रेडेशन, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती के अवसर पर 15 अगस्त से 31मार्च तक होने वाले विविध आयोजनों , निशुक पाठयपुस्तक ,गणवेश, नवोदय चयन परीक्षा 2026 के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान र्चचा परिचर्चा उपस्थित पालक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।पालक शिक्षक सम्मेलन को ग्राम पंचायत भेण्डरी के सरपंच तुलेश्वरी साहू संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के योजना बहुत ही अच्छा आपके बच्चों को शासन द्वारा सभी प्रकार की सुविधा निःशुल्क प्रदान किया जा रहा आप अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजे ताकि उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके। चूंकि शिक्षा ही वह हथियार जो हमें जीवन जीने की कला सिखाती है।जिससे हम शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार एवं समाज को उन्नति के पथ पर अग्रसर कर सकते है। संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिंहा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते शासन के योजनाओं के साथ ही ग्राम के विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रहा हैं जो आप सबके सहयोग से संभव हुआ है आप सभी बधाई के पात्र है।कार्यक्रम को पूर्व सरपंच मोहनलाल साहू ने भी संबोधित करते हुए अपने ग्राम के विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश को तत्परता के साथ लागू कर बच्चों को लाभांवित करने प्रयास किया जाता वह बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम को उपसरपंच ऐलूराम साहू, पूर्व अध्यक्ष भूषण लाल साहू,पालक प्रीतम लाल साहू ने भी संबोधित किया और छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का प्रशंसा कर पालकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने एवं दिए गए गृह कार्य को पूरा कराने में बच्चों को मार्गदर्शन करने प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रेखराम निषाद एवं आभार व्यक्त शिक्षक लालजी सिन्हा किया गया। कार्यक्रम में शामिल रहे तुलेश्वरी साहू सरपंच, संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिंहा,ऐलूराम साहू उपसरपंच ,मोहनलाल साहू, सोमनाथ साहू पूर्व सरपंच, लीलाराम साहू,मुकेश कुमार साहू,रामगुलाल साहू, प्रीतम लाल साहू,थनेश राम साहू,,भूषण लाल साहू,गजेन्द्र ध्रुव, रासित साहू, प्रेमचन्द साहू, बिसहत साहू, चैतु ध्रुव,लक्ष्मी यादव,व्यास नारायण ध्रुव,उर्मिला साहू, यशोदा साहू,गीता साहू, गोदावरी ध्रुव,शांति बाई यादव, रेखा यादव शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी,लालजी सिन्हा,टीकूराम ध्रुव, रेखराम निषाद, प्रदीपकुमार साहू सहित पालक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
विज्ञापन