BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

राजिम (गरियाबंद) । जिला अस्पताल गरियाबंद में : "रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Deekay Thakur

Sat, Aug 23, 2025

गरियाबंद (छत्तीसगढ़)।मानव सेवा को सर्वोच्च मानते हुए प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय एवं गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप के तत्वावधान में आज 23अगस्त को जिला अस्पताल गरियाबंद में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा गया। जिसमें तहसील स्तरीय सतनामी समाज परिक्षेत्र राजिम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सनत चेलक एवं किरण टंडन एवं राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत प्रधान पाठक व समाज सेवक भागचंद चतुर्वेदी ने शिविर में उपस्थित होकर रक्त दान किया।शिविर का उद्देश्य ज़रूरतमंद रोगियों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना तथा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है।

रक्तदान को महादान कहा गया है क्योंकि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान से न केवल रोगी को नया जीवन मिलता है बल्कि दाता को भी आत्मिक संतोष एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है।

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय गरियाबंद के संचालिका बी के बिंदु बहन एवं उनके टीम ने सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अपील किया था कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें। जिसका प्रतिफल रहा कि गरियाबंद में लगभग तीन सौ लोगों ने रक्तदान कर इतिहास रचा है।चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम द्वारा पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित एवं वैज्ञानिक पद्धति से सम्पन्न किया गया।

आइए, हम सब मिलकर मानवता की इस सेवा में योगदान दें और संदेश दें कि –

"रक्तदान जीवनदान है, यही है सबसे बड़ा पुण्यदान।"

विज्ञापन

जरूरी खबरें