: अबकी बार 400 पार या INDIA की सरकार...? आज शाम एग्जिट पोल बताएंगे अनुमान..।

डीके ठाकुर (छत्तीसगढ़) ।आज भारत में लोकसभा चुनाव 2024 में आखिरी चरण का मतदान है मतदान समाप्त होते ही शाम 6:30 बजे से एग्जिट पोल लोकसभा इलेक्शन 2024 एग्जिट पोल जारी हो जाएंगे मतलब मतदान किए हुए मतदाताओं का वह सभी विजेता का अनुमान लगाया जा सके होता है यह एग्जिट पोल खास इसलिए होता है क्योंकि इससे नतीजे के दिन जीतने वाली पार्टी का पता चलता है लेकिन हर बार यह सवाल जरूर होता है कि एग्जिट पोल कितना सटीक आकलन कर पाते हैं क्या है ।
क्या था जनता के मन में, आज शाम को पता चलेगा...
इस बार चुनाव को लेकर जनता के मन में क्या था और किसका साथ दिए यह जानने के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वालाी है आज शाम इंडिया टुडे ,एक्सेस मॉय इंडिया, एबीपी न्यूज़, सी वोटर समेत सभी प्रमुख न्यूज़ चैनल अपने सर्वे यानी एग्जिट पोल दिखाएंगे 1 जून 2024 को शाम 6:00 बजे अंतिम मतदान होने के बाद इसी दिन शाम 6.30 बजे आज शाम अपने सर्वे यानी एग्जिट पोल दिखाएंगे 1 जून 2024 को शाम 6:00 बजे अंतिम मतदान होने के बाद उसी दिन शाम 6 .30 बजे के बाद एग्जिट पोल दिखाने की अनुमति है। निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 ए के तहत 19 अप्रैल सुबह 7:00 बजे से 1 जून 6.30 बजे तक एग्जिट पोल पर बैन था पिछले तीन चुनावों के एग्जिट पोल और नतीजे की ओर देखें तो एग्जिट पोल नतीजे के बारे में सटीक का अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं 2009, 2014 और 2019 के एग्जिट पोल को देखकर समझते हैं कि इन पोस्ट में कितनी सच्चाई होती है।
2019 :- एग्जिट पोल से बेहतर था एनडीए का प्रर्दशन...
2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की वापसी और यूपीए के निराशाजनक प्रदर्शन का दावा तो सभी एग्जिट पोल्स् ने ठमोका था हालांकि ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को 300 से पार नहीं पहुंचाया था। 2014 में 300 पर जाने के बाद भी कई एग्जिट पोल 2019 में एंटी इनकंबेंसी का दवाा कर रहे थे। इसी तरह किसी पोल ने यूपीए को भी 100 से कम सीटे नहीं दी थी जबकि उसनेने 2014 में कुल 66 सीटें ही जीती थी ।कई एग्जिट पोल यूपीए की सीटों में दुगुनी बढ़ोतरी का दावा कर रहे थे नतीजे के बाद कांग्रेस गठबंधन की सीट में बढ़ोतरी तो हुई पर कांग्रेस का अलाइंस 100 के पार नहीं जा पाया। भाजपा एलाइंस की सीटें 336 से बढ़कर 352 हो गई भाजपा को अकेले 303 सीट मिली ।
2019 के एग्जिट पोल परिणाम के कितने करीब रहे...
1 ** इंडिया टुड़े - एक्सिस माई इंडिया चैनल ने भाजपा नेतृत्व वाली
एनडीए की भारी जीत की भविष्यवाणी की जिसके अनुसार एनडीए को 339 से 365 सीटें जबकि यूपीए को 77 - 108 सीट मिलने का अनुमान था चैनल के अनुसार उनकी कार्य प्रणाली में सभी निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 8,00,000 लोगों का सर्वेक्षण शामिल था।
2 ** न्यूज 24 - टुडेज़ चाणक्य प्रदेश ने कहा था कि एनडीए लगभग 350 सीटें जीतेगा (+/- 14) जबकि यूपीए 95 (+/-9)।
3 ** न्यूज़ 18 आईपीएस ने कहा था 2019 के चुनाव में एनडीए को 336 सीटें मिलने का अनुमान है उनके सर्वेक्षण में यूपीए को 82 सीटें और अन्य दलों को 124 सीटें मिलने का अनुमान था।
4 ** टाइम्स नाऊ- वीएमआर के अनुसार एनडीए को लगभग 306 सीट जितने का अनुमान था जबकि यूपीए को 132 सीट मिलने का अनुमान था, सभी अनुमानों के लिए (+/- 3) की त्रुटि के मार्जिन के साथ जितने का अनुमान था ।
5 ** इंडिया टीवी - सीएनएक्स सर्वेक्षण में एनडीए को 300 (+/- 10) और यूपीए को 120 सीट (+/- 5) मिलने का अनुमान लगाया गया था।
6 ** एबीपी - सीएसडीएस सर्वेक्षण में एनडीए को 277 सीट और यूपीए को 130 सीट मिलने का अनुमान लगाया था ।
7 ** इंडिया न्यूज - पोलस्ट्रैट ने एनडीए को 287 और यूपीए को 128 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था।
8 ** सी वोटर ने एनडीए को 287 यूपीए को 128 और शेष सीट अन्य दलों को मिलने का अनुमान लगाया था ।
2014 में सिमट गया यूपीए...
2014 में भाजपा गठबंधन की उम्मीद सभी एग्जिट पोल ने जताई थी
हालांकि बहुत कम ने 300 पार जाने का दावा किया था। वहीं कांग्रेस गठबंधन की कम होती सीटों का अनुमान भी सभी एग्जिट पोल ने लगाया था किसी भी एग्जिट पोल में यूपीए एलायंस को 150 से ज्यादा सीट नहीं दी गई थी । एलायंस147 सीटों पर सिमट गया था कांग्रेस पार्टी के खाते में सिर्फ 44 सीटें आई भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 336 सीट जीतकर सरकार बनाई । 2014 में हुआ एग्जिट पोल काफी मायनों में सटीक रहा।
2009 में 50 - 50 के बीच यूपीए को जीत के करीब बताया...
2009 के लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल एनडीए या यूपाीए को बहुमत देते नहीं दिख रहे थे हुआ भी ऐसा ही, भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही गठबंधन को बहुमत नहीं मिला हालांकि एग्जिट पोल के हिसाब से कांग्रेस का अलायंस 250 सीटें भी नहीं जीत रहा था पर नतीजों में यूपीए ने 262 सीटें अपने नाम कर ली। इसके अलावा बीजेपी के अलायंस को सभी एग्जिट पोल 200 के करीब से मिलने का दावा कर रहे थे जबकि अलायंस 159 सीट जीत पाई । यूपीए ने बहुमत के लिए क्षेत्रीय पार्टियों से जरूरी समर्थन जुटा कर अपनी सरकार बनाई मोटे तौर पर तो यह पोल भी सही साबित हुए थे ।
यदि पिछले तीन लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल और नतीजे को देखें तो इसमें सामानता दिखाई देती है एग्जिट पोल जनता का मूड समझना में सफल रहे हैं जीत और हर कड़वा तो यह एग्जिट पोल सही करते आए हैं हालांकि सीटों की गिनती में समस्या रही है खासतौर पर 2019 में भाजपा को 300 पर और एनडीए को 350 पर का अनुमान ज्यादातर फोर्स ने नहीं लगाया था इसी तरह 2019 में अपपी की सबसे कम सिम आने का आकलन भी कोई पल नहीं कर पाए थे ऐसे में जीत और हर के लिए इन पोस्ट पर निर्भर किया जा सकता है हालांकि सीटों की गिनती के मामले में इनकी सटीकता अभी सर्वश्रेष्ठ नहीं है यह खबर भी पड़ी है।
क्या होता है एग्जिट पोल....
एग्जिट पोल चुनाव के अंतिम दिन मतदाताओं के पास जाकर उनसे उनके वोट की प्राथमिकता को जानना है। इससे चुनाव परिणाम का पूर्वानुमान लगाया जाता है एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है जिसमें वोटर्स से कई सवाल किए जाते हैं ।सर्वे करने वाली टीम पोलिंग स्टेशन के बाहर लोगों से सवाल करती है उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे, और किन मुद्दो पर वोट दिया । इस सर्वे का विश्लेषण करके एग्जिट पोल तैयार होता है ।
एग्जिट पोल की गाइडलाइंस...
एग्जिट पोल को लेकर भारत में पहली बार 1998 में गाइडलाइंस जारी हुई थी रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ पीपुल्स एक्ट 1951 के मुताबिक एग्जिट पोल के नतीजे चुनाव के सभी चरण खत्म होने के बाद ही दिखाए जा सकते हैं आखिरी चरण का चुनाव खत्म होने के आधे घंटे बाद एग्जिट पोल के नतीजे दिखाए जा सकते हैं इस नियम का उल्लंघन करने पर 2 साल तक कैद या जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है।
विज्ञापन