: कभी देखी न होगी एक आईपीएस की ऐसी दिल छु लेने वाली विदाई...यह किसी फिल्म का सीन नही रियलिटी है - देखे विडियो...

जूनागढ़ (गुजरात )।यह किसी फिल्म का सीन नहीं है बल्कि रियलिटी है यह है गुजरात के पुलिस अधिकारी रवि तेजा आईपीएस है। अभी इनका तबादला जूनागढ़ से गांधीनगर हुआ है इनको विदाई देने के लिए पूरे महकमे के साथ शहर की जनता सड़कों पर उतर आई ये मूलतः आंध्र प्रदेश के अमलापुरम क्षेत्र से है अपनी सच्चाई, ईमानदारी, कर्तव्य परायणता और सादगी के लिए यह जनता के बीच काफी लोकप्रिय है।जनता का इतना प्यार और सम्मान मिलना गर्व की बात है जिस दिन हमारे देश की ब्यूरोक्रेसी में ऐसे अफसर की संख्या ज्यादा हो जाएगी, उसे दिन हमारा देश फिर से चिड़िया की चिड़िया बन जाएगा। किसी भी तरह की घूसखोरी और गलत काम से पाया पैसा इस सम्मान के आगे कहीं नहीं ठहरता हमें गर्व है ऐसे जनता के जनसेवक पर जय हिंद - वंदे मातरम् सरजी।
[video width="368" height="656" mp4="https://maaichhattisgarhtimes.com/storage/2024/06/VID-20240603-WA0320.mp4"][/video]विज्ञापन