: 4 जून के लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर क्या कहते है :- देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य.....

नई दिल्ली । सातवें चरण का चुनाव संपन्न होने को है और इसके बाद सभी को 4 जून मंगलवार के दिन का इंतजार रहेगा । पक्ष और विपक्ष अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं चुनावी विश्लेषक भी अपने - अपने आंकड़े बता रहे हैं इन सभी दावों के बीच यह भी जान लेते हैं कि देश के जाने-माने ज्योतिषियों के दावों को भी ।
क्या कहती है देश के जाने - माने ज्योतिषियों की ज्योतिष गणना....
4 जून 2024 मंगलवार के दिन आकाश में मेष राशि का उदय होगा जिसके स्वामी मंगल हैं बुद्ध ,गुरु, शुक्र और सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे मेश में मंगल और चंद्र की युति रहेगी और कुंभ में शनि मीन में राहु एवं कन्या में केतु विराजमान रहेंगे इस दिन मंगल का जोर रहेगा यानी जिस भी पार्टी के नेता की कुंडली में मंगल स्ट्रांग रहेगा वही बड़ी बाजी मारेगा हिंदू नव वर्ष का 2081 का का राजा भी मंगल है।
ज्योतिष आंकलन का औसत अनुमान....
**भारतीय जनता पार्टी को 290 से 307 सीट मिलने की संभावना एनडीए को कुल 325 में 355 सीट मिल सकती है । **कांग्रेस कांग्रेस को 50 से 60 में सीट मिलेगी जबकि इंडिया गठबंधन को 163 से 180 सीट तक मिल सकती है। ** अधिकतर ज्योतिषियों का मानना है कि भाजपा को 322 के आसपास सीटें मिलेगी।
संत बेत्रा अशोक :- देश के जाने-माने ज्योतिष भविष्यवक्ता संत बेत्रा अशोक की पहले की भविष्यवाणी सच हुई है उन्होंने 2012 में भविष्यवाणी की थी कि भाजपा 279 के आसपास सीट लेगी एनडीए के लिए 336 सीटों की भविष्यवाणी की थी, उसे समय भाजपा 282 सीट लाई थी और एनडीए 336 सीटों पर विजय हुई ।इसके बाद 2019 के लिए उन्होंने भाजपा के लिए 299 प्लस माइनस 5 बोला था तब बीजेपी 303 सीट तीन लेकर आई थी इस बार संत बेत्रा अशोक ने कहा है कि इस बार एनडीए को 418 प्लस माइनस पांच रहेगा वर्ष 2024 के चुनाव में 1984 का रिकॉर्ड टुटने की प्रबल संभावना है ।
ज्योतिष नरसिंहा राव :- अमेरिका में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं ज्योतिष नरसिंहा राव ने कहा है कि 2024 में पीएम मोदी ही जीतेंगे और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे लेकिन वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे मध्य में ही वे सरकार की चाबी किसी और को सौंप देंगे और जिसके बाद भाजपा को अगले एक दशक तक हरा पाना असंभव होगा बहुत जल्द ही बहुत जल्द ही पीओके की भारत में वापसी हो जाएगी ।
पवन सिंहा : - ज्योतिषाचार्य पवन सिंहा के अनुसार क्योंकि पूरा चुनाव मोदी ही लीड कर रहे हैं तो उनकी कुंडली के आधार पर यह कहा जा सकता है कि 375 से 400 के आसपास एनडीए गठबंधन की जीत होगी ।
ऋषि द्विवेदी :- ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी के अनुसार मोदी जी की वृश्चिक लग्न की कुंडली में 29 नवंबर 2021 से 29 नवंबर 2028 तक मंगल की महादशा चलेगी इस महादशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है जो यह बताती है कि मोदी की जीत प्रचंड बहुमत से होगी ।
ज्योतिष अरविंद त्रिपाठी :- 10 फरवरी 2024 से लेकर 26 जून 2024 का जो कालखंड है उसमें भारत के राष्ट्रीय नेतृत्व में कोई परिवर्तन का योग नहीं बन रहा है इसका अर्थ है कि पीएम मोदी ही फिर से पीएम बनेंगे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जीत होगी लेकिन इस दौरान विवाद भी बढ़ेंगे ।
शिवना जी :- मोदी जी की कुंडली में रुचक योग , बुद्धादित्य योग लक्ष्मी योग नीच भंग राजयोग है, इसका मंगल बलवान है मूलांक 8 और भाग्यांक 5 है सभी ग्रह नक्षत्र पीएम मोदी के फेवर में है तो उनका सत्ता में पुनः आना तय है । निधि जी के अनुसार वृश्चिक लग्न की कुंडली में चंद्र और मंगल की युति लग्न में होने के कारण लग्नेश का लग्न में होना और मंगल का पंचपुरुष योग बनाते हुए लग्न और लग्नेश को बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग कर रहा है जो उनकी जीत का रास्ता साफ कर देगा ।
Disclaimer :- इस कंटेंट में देश के क्या ख्यातिनाम ज्योतिषाचार्यों से प्राप्त जानकारी एवं सूचनाओं को जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है माई छत्तीसगढ़ टाइम्स न्यूज़ इनकी विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता ।
लोकसभा सीट कुल :- 543 सीटें
बहुमत के लिए आवश्यक :- 272 सीटें
एनडीए का दावा :- 400 पार
इंडिया गठबंधन का दावा :- 300 सीटें जीत का
चुनावी विश्लेषकों का दावा :- एनडीए जीतेगी 300 से 320 सीटें ।
विज्ञापन