: लपक कर पड़ रही है गर्मी - अंग्रेजी दुकानों में चिल्ड बियर का टोटा :- भन्नाए कस्टमर ने चला दी गोलियां जान बचाकर भागे लोग...

अंबाह (मुरैना)। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आए दिन वे किसी न किसी घटना को अंजाम देने से नही चूक रहे है । ताजा मामला है मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र का जहां पर बाइक सवार तीन बदमाश हाथी गढ्ढा स्थित अंग्रेजी की शराब दुकान पर पहुंचे यहां पर पहले बदमाशों ने ठंडी बियर मांगी बियर ना मिलने पर बदमाशों ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर फायरिंग शुरू कर दी बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सेल्समैन विनोद शिवहरे को निशाना बनाते हुए फायरिंग की हालांकि सेल्समैन विनोद शिवहरे ने फ्रिज के पीछे छुपकर किसी तरह अपनी जान बचाई ।
फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद....
जब बदमाशों ने फायरिंग की उसे वक्त दुकान में विनोद समेत तीन लोग मौजूद थे तीनों फायरिंग के बाद तीनों जान बचाकर भागे इसके बाद बदमाशों ने दुकान बाहर गाली गलौज करते हुए भाग निकले फायरिंग की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरस हो रहा है ।
आरोपियों की तलाश जारी...
अंबाह थाना प्रभारी अंबर थाना प्रभारी प्रज्ञाशील गौतम ने बताया कि ठेके पर फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी, मौके पर पुलिस पहुंची है। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही है । बताया गया कि गुरुवार शाम भी इसी दुकान पर कुछ लोगों का स्टाफ के कर्मचारीयों से विवाद हो गया था इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी ।
विज्ञापन