: रद्द किए गये 2011 के बाद बने 5 लाख OBC प्रमाण पत्र :- हाई कोर्ट से CM को मिला बड़ा झटका.....

Admin
Wed, May 22, 2024
कोलकाता हाई कोर्ट में जस्टिस तपव्रत चक्रवर्ती और राजशेखर मंथा की डिविजन बेच ने बुधवार को एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए OBC वर्ग के लिए जारी किए गए प्रमाण पत्र को प्रक्रिया सम्मत नही माना।डिवीजन बेच ने 2011 के बाद से बने लगभग 5 लाख OBC प्रमाण पत्र में 1993 के एक्ट का पालन नहीं करने के आधार पर 5 लाख OBC प्रमाण पत्र को रद्द करने का फैसला सुनाया ।
कोर्ट ने ने मामले पर निर्देश देते हुए कहा कि OBC प्रमाण पत्र 1993 एक्ट के तहत् बने पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग के हिसाब से तय प्रक्रियाओं के ही तहत् बनाए जाएं।
विज्ञापन