बेगलेस डेय पर प्राथमिक शाला भेंडरी में हुआ विविध आयोजन : प्राथमिक शाला भेंडरी में बेगलेस डे पर आयोजित किया गया विविध कार्यक्रम...

Admin
Sat, Jan 11, 2025
"बेगलेस डेय पर प्राथमिक शाला भेंडरी में हुआ विविध आयोजन" ... राजिम (गरियाबंद) ।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार आज 11जनवरी को बेगलेस डेय पर शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी मे संकुल केन्द्र लोहरसी में विविध कार्यक्रम संस्था के प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी एवं शिक्षकों के उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस, अन्नदान के परब छेरछेरा, मकर संक्रांति पर्व,शैक्षणिक भ्रमण पिकनिक के महत्व को अवगत कराने कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ बाल केबिनेट के सदस्यों एवं शिक्षकों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर किया गया।संस्था के वरिष्ठ शिक्षक टीकूराम ध्रुव द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि शिक्षा का मकसद सिर्फ जानकारी इकट्ठा करना नही होंना चाहिए, बल्कि इसका मकसद व्यक्ति का चरित्र निर्माण हो,शिक्षा से व्यक्ति में आत्मविश्वास, श्रद्धा, त्याग की भावना और सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।स्वामी विवेकानंद का आदर्श वाक्य था उठो जगी और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।हम सबको स्वामी विवेकानंद के बताए विचारों को अपने जीवन मे धारण करना चाहिए।ताकि हम सब पूर्णरूपेण सफल इंसान बन पाए।शिक्षक लालजी सिन्हा द्वारा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक फसल उत्सव अन्नदान के परब छेरछेरा त्यौहार के महत्व को सारगर्भित रूप से बच्चों को बताया गया।शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा हिन्दुओ के प्रमुख त्यौहार में से एक मकर संक्रांति पर्व मनाने के बारे में बताया गया कि इस दिन भगवान सूर्य धमु राशि से मकर में प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति मनाई जाती है यह पर्व पूर्णतः भगवान सूर्य को समर्पित है। पवित्र नदियों में स्नान दान पुण्य और खिचडी खाने और दान करने की परंपरा है लोग तिल का भी दान करते है।संस्था के प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पिकनिक के महत्व से अवगत कराते हुए बताया गया कि पिकनिक एक प्रकार की मनोविनोद क्रिया है जिसमे क़ोई परिवार मित्रो,सहपाठियों, सहकर्मियों का समूह किसी बाहरी वातावरण में किसी स्थान पर भोजन करता है।किसी प्राकृतिक ,झरना,झील किनारे,धार्मिक ,पर्वतीय स्थल,उद्यान, आदि हो सकता है।बच्चों द्वारा सुवा एवं छेरछेरा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार साहू द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल केबिनेट के प्रधानमंत्री सनत कुमार साहू,शिक्षा मंत्री लुप्ताजंलि गोस्वामी, सागर साहू,वेदांत सेन,पेशान्त साहू,खिलेंद्र सेन, कुमुद साहू,ठामेश्वरी साहू, राधिका यादव,मोहनी ध्रुव,योगिता साहू,युवराज़ साहू,जयकुमार, सुशांत साहू सहित सभी उपस्थित बच्चों का योगदान रहा।
विज्ञापन