BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

राजिम (गरियाबंद) । लोहरसी में संकुल स्तरीय : शाला प्रवेशोत्सव एवं शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन..

Deekay Thakur

Thu, Jun 26, 2025

राजिम (गरियाबंद) । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार संकुल केंद्र लोहरसी द्वारा संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रवेली प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य के एल कंवर अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत रवेली यशोदा ध्रुव, एवं विशेष अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त प्रधान पाठक रूपसिंह नेताम उपसरपंच पोखराज साहू, भागचंद चतुर्वेदी,सालिक राम साहू, हीरा सिंह यादव, जगदीश डहरिया, सरिता गायकवाड़,धनमत नेताम उपस्थित थे।मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात कक्षा पहली एवं छठवीं में प्रवेश लिए नवप्रवेशी बच्चों का मुंह मीठा कराकर,गुलाल से स्वागत वंदन कर गणवेश एवं वर्कबुक वितरण किया गया। स्वागत भाषण एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिंहा द्वारा विस्तार पूर्वक दिया गया।संकुल अंतर्गत युक्तियुक्तकरण में पदस्थ हुए तीन महिला शिक्षक ममतारानी सिन्हा, शकुन गिलहरे,केशर विश्वकर्मा का संकुल परिवार के तरफ से कलम पुष्प एवं श्री फल भेंटकर स्वागत वंदन किया गया।शासकीय प्राथमिक शाला रवेली से सेवानिवृत हुए प्रधान पाठक रूपसिंह सिंह का शाल ,श्रीफल, डायरी, छाता,कलम भेंटकर समस्त शिक्षको द्वारा सम्मान किया गया एवं संकुल केन्द्र लोहारसी से पदोन्नत होकर प्रधानपाठक बने शिक्षक जो अन्यत्र पदस्थ हुए हीरा सिंह यादव, जगदीश डहरिया,सरिता गायकवाड़ के साथ ही संकुल के आश्रित शालाओं में पदस्थ प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी, सालिक राम साहू,धनमत नेताम का संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिंहा द्वारा, शाल श्रीफल,डायरी,कलम भेंटकर सम्मानित किया गया।साथ ही उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्य के लिए शिक्षा दूत सम्मान से सम्मानित शिक्षक द्वय रेखराम निषाद एवं नुमेश कुमार कंवर का श्रीफल ,कलम ,भेंटकर सम्मान किया । कार्यक्रम को संकुल प्राचार्य के एल कवर ने आशीर्वचन के रुप में संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजे साथ ही घर पर प्रतिदिन सुबह शाम दो दो घंटा पढ़ाने के लिए बैठाए तो आपके बच्चों को बेहतरीन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। निश्चित ही शासन के योजनाओं का लाभ आपके बच्चों को मिलेगा। कार्यक्रम को सेवानिवृत प्रधानपाठक रूपसिंह नेताम, सरपंच यशोदा ध्रुव,हीरा सिंह यादव, जगदीश डहरिया ने भी संबोधित किया और पालकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नुमेश कुमार कवर ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज में किया । एवं आशीर्वचन के आभार व्यक्त एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को बेहतरीन एवं सफल बनाने में संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिंहा,पूर्व माध्यमिक शाला रवेली के प्रधान पाठक जयकुमार नागवंशी, शिक्षक पनेश्वरी घोघरे, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक संदीप शिर्के, शिक्षक तेजकुमार माण्डले ,सफाई कर्मचारी मदन निषाद का अमूल्य योगदान रहा। कार्यक्रम में संकुल के शिक्षक, प्रधान पाठक रूपसिंह दीवान,सालिक राम साहू,लालजी सिन्हा रेखराम निषाद,टीकूराम ध्रुव, प्रदीपकुमार साहू, वीणा ध्रुव,मनोज पटेल, रूपसिंह नेताम,पुखराज साहू,पूर्व सरपंच लालजी साहू,समस्त पंच गण,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य,अध्यक्ष बच्चों एवं पालकगण उपस्थित थे

विज्ञापन

जरूरी खबरें