: कोपरा की होनिषा 10 वी बोर्ड मेरिट में द्वितीय स्थान पर ...

Admin
Thu, May 9, 2024कोपरा की होनिषा 10 वी बोर्ड मेरिट में द्वितीय स्थान पर ... राजिम (गरियाबंद)। गरियाबंद जिले के नगर पंचायत कोपरा के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी होनिषा साहू पिता नोहेश्वर साहू ने 10 वी की हाईस्कूल परीक्षा में 98.83 प्रतिशत अंक के साथ मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नगर एवं जिले का नाम रौशन किया है।जिला प्रशासन द्वारा 10वी एवं 12 की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के मद्देनजर कलेक्टर दीपक अग्रवाल के दिशा निर्देश पर श्याम चंद्राकर एवं मनोज केला के नेतृत्व मे़ चलाये गए *उत्कृष्ट गरियाबंद * अभियान के तहत् शालाओं में सतत मॉनिटरिंग की अहम उपलब्धि मानी जा रही है।छात्रा को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने ,उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित बधाई दी हैं ।


विज्ञापन