BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

राजिम (गरियाबंद) : एफएलएन सह नवाजतन वारियर्स का मिला सम्मान....

Deekay Thakur

Sat, Apr 26, 2025

शासकीय प्राथमिक शाला आसरा विकासखंड छुरा के संस्था प्रभारी एवं शिक्षिका श्री मती ओमेश्वरी साहू शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित उत्कृष्ट एवं सक्रिय कार्य करने के लिए FLN वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे आशुतोष चावरे उपसंचालक डीपीआई रायपुर

एवं डॉ. प्रशांत शिवहरे scrt द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्राफी प्रदान कर काईट विश्वविद्यालय रायपुर हाल मे सम्मानित किया गया।

यह सम्मान नेप 2020 अंतर्गत बच्चों मे FLN दक्षता एवं नवाजतन शिक्षण के लिए दिया गया। शिक्षिका साहू ने बताया की उनके शाला मे कई उपलब्धिया है। जैसे गतिविधि आधारित शिक्षण, tlm निर्माण एवं उपयोग, नेप 2020 शिक्षण,

अभिनय कहानी शिक्षण, खिलौना बनाना एवं उपयोग, स्वच्छ सुन्दर विद्यालय, भौतिक रख रखाव एवं सुरक्षा, मल्टीमीडिया का उपयोग, वृक्षारोपण एवं सुरक्षा, टुनिंग ऑफ़ स्कूल, नवोदय, एकलव्य कोचिंग सहित सभी गतिविधि संचालित है। इस कारण एफएलएन. वारियर्स के रूप मे सम्मानित किया गया।पुरे छत्तीसगढ़ के इस कार्य के लिए 100 शिक्षकों को चिन्हित कर सम्मानित किया गया है।

FLN सह नवाजतन वारियर्स राज्य स्तरीय सम्मान मिलने पर जिले गरियाबंद से deo.श्री ए.के. सारस्वत्,

डीएमसी.श्री के.एस. नायक, beo छुरा श्री के. मतावले, brcc एच. के देवांगन सर, भागचंद चतुर्वेदी राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक

cac जितेंद्र साहू पोंड सहित अनेक शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधि ने बधाई दिया है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें