राजिम (गरियाबंद) : प्राथमिक शाला भेंडरी में जिला स्तरीय केंद्रीयकृत पॉंचवी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया...

Deekay Thakur
Thu, May 1, 2025
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 15 वर्ष बाद लागू किए गए जिला स्तरीय केंद्रीय कृत पांचवीं बोर्ड शिक्षा सत्र 2024-2025एवं स्थानीय कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में पालक शिक्षक संघ (पीटीएम)के बैठक आयोजित कर पालकों की उपस्थिति में पूर्व सरपंच मोहनलाल साहू द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया शाला का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्यालय में स्थित मां सरस्वती की मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया।कक्षा पांचवीं में दर्ज 21बच्चों में सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर शाला परिवार भेंडरी को गौरवान्वित किया। कक्षा पांचवीं में राधिका यादव पिता -माता लक्ष्मी डोमार यादव ने 85.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। लुप्तांजलि गोस्वामी एवं वेदांत सेन ने 84.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर एवं कुमुद साहू, ठामेश्वरी साहू ,पेशांत साहू ने 79 प्रतिशत अंक सयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।बाकी शेष बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा चौथी में युवराज साहू 95.5 % प्रथम स्थान, गगन साहू 93%द्वितीय स्थान एवं पायल साहू 88% तृतीय स्थान, कक्षा तीसरी में जयकुमार साहू 95% प्रथम स्थान पर एवं चंद्रकांत साहू 93%अंक के साथ द्वितीय एवं खुशबू ध्रुव 91%तृतीय स्थान।कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान पर तन्मय ध्रुव 98.6% द्वितीय हुसमिता साहू 96.6%तृतीय स्थान तान्या ध्रुव 88.6%कक्षा पहली में प्रथम स्थान पर खुशमिता ध्रुव 92.6 %द्वितीय क्षमा साहू 91.3%एवं तृतीय लोमेश साहू 84.6% प्राप्त किए।प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए बच्चों का गुलाल लगाकर एवं पुष्प भेंटकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। बैठक का संचालन शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा करते हुए परीक्षा परिणाम का अनुमोदन पालकों से करवाया गया एवं ग्रीष्म अवकाश में घर पर अगले कक्षा पाठयपुस्तक से तैयारी करने के साथ समर क्लास संचालित करने के सम्बन्ध में पालकों से चर्चा कर जानकारी दिया गया। शाला का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत प्राप्त होने पर सभी पालक सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त कर बच्चों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम में प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी शिक्षक गण लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,रेखराम निषाद, प्रदीपकुमार साहू , पूर्व सरपंच मोहन लाल साहू ,सरपंच प्रतिनिधि मनीष साहू,अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति भूषण लाल साहू, उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी,उपसरपंच ऐलूराम साहू, थनेश साहू,प्रीतम साहू, केशव सिंह ध्रुव,तोशकुमार साहू, शत्रुघ्न साहू, प्रेमलाल यादव, एमनलाल साहू, रूपेश्वर साहू,सोनू गोस्वामी,लक्ष्मी यादव ,चित्ररेखा यादव, तारा बाई साहू एवं बच्चे उपस्थित रहे। आभार व्यक्त शिक्षक लालजी सिन्हा द्वारा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
विज्ञापन