गरियाबंद (छ.ग.)। युक्तियुक्तकरण बच्चो के शिक्षा के अधिकार के प्रतिकूल : विरोध में कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर... राजेश साहू

Deekay Thakur
Tue, Jul 8, 2025
गरियाबंद (छत्तीसगढ़)।कांग्रेस नेता राजेश साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश में शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर चिंता व्यक्त किया है एवं इसे केंद्र की कटपुतली भाजपा सरकार की गलत शिक्षा नीति का परिणाम बताया जहां एक और युक्तिकरण से पूरे शिक्षा जगत में हड़कंप मचा हुआ है जिससे शिक्षक एवं छात्र दोनों मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं , सरकार नये शिक्षक भर्ती का वादा भूलकर शिक्षक सेटअप 2008 से छेड़छाड़ कर एक एक शिक्षक के पद विद्यालय से कम करके अच्छे गुणवत्ता के लिए शिक्षकों के ऊपर दबाव बना रही है जो कि किसी भी हाल में संभव नहीं है दूसरी ओर प्राइवेट स्कूलों का मनमाना फीस वृद्धि और आर टी आई के बच्चों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है जिस पर स्थानीय शासन प्रशासन का कोई भी लगाम नहीं है आज तक किसी प्राइवेट स्कूलों में निगरानी समिति गठित नहीं की गई नहीं साथ ही ड्रेस एवं किताबों की भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है पूछने पर शासन से कोई भी फंड जारी नहीं होना बताया जाता है युक्तिकरण और प्राइवेट स्कूलों में आर टी आई के नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है सबसे बड़ी बात हर साल प्राइवेट स्कूलों में नए पाठ्यक्रम के नाम पर थोड़ा बहुत बदलाव करके हर साल पालकों को नया किताब लेने पर मजबूर करने की कहानी भी समझ से परे हैं यह सब बगैर शासन की सहमति से संभव नहीं है एवं बड़े घोटाले एवं आम जनता को लूटने का व्यापक खेल है इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए एवं निगरानी समिति की भूमिका को हर स्तर में मजबूत बनाने की आवश्यकता है अगर इस दिशा में सुधार नहीं होती तो कांग्रेस आगे इन्हीं मुद्दों को लेकर आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी ।
विज्ञापन