BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

राजिम (गरियाबंद) । पीपरछेड़ी शाला में प्रवेशोत्सव : बच्चों के चहुंमुखी -सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ पालकों की भी महत्ती भूमिका सुनिश्चित हो...हरीश साहू

Deekay Thakur

Wed, Jun 18, 2025

राजिम (गरियाबंद)।आज स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला पीपरछेड़ी के नवीन सत्र 2025-26 के लिए शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन फिंगेश्वर ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष व सेम्हरतरा पंचायत के सरपंच हरीश साहू के मुख्य अतिथित्य एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रुखमणी साहू की अध्यक्षता में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, इस दौरान अतिथि द्वय के साथ समिति के सदस्यों ने शालेय बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए उन्हें नवीन सत्र के लिए गणवेश वितरण कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सरपंच हरीश साहू बच्चों के साथ उपस्थित पालकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों को नशापान से दूर रख बच्चों के चहुंमुखी - सर्वांगीण विकास के लिए लिए शिक्षकों को सहयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर पंच वीणा ध्रुव, सफरा बंजारे, भारती साहू, तारा ध्रुव, दानीराम साहू, शिवप्रसाद मल्होत्रा,रुपेश साहू,खोरबाहरा ध्रुव, चमेली साहू, ममता रात्रे,जमुना बाई,लीला यादव, कौशिल्या साहू, दुलारी साहू आदि उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शंकर लाल वर्मा ने किया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ खीर पुड़ी का वितरण किया गया।

विज्ञापन

जरूरी खबरें