: शाबास डेजी :- वफादार हो तो डेजी जैसा, पहले भालू से तो अब सांप से बचायी मालिक की जान...देखे विडियो..

Admin
Sun, May 19, 2024
[video width="478" height="850" mp4="https://maaichhattisgarhtimes.com/storage/2024/05/VID-20240519-WA0009.mp4"][/video]
कांकेर (छत्तीसगढ़)। डेजी डॉग का नया बहादुरी भरा कारनामा सामने आने के बाद से उसके वफादारी और बहादुरी की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है मलिक के प्रति वफादारी का भी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरस हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि एक डॉग किस प्रकार घर में घुसे जहरीले सांप से मालिक और उसके परिवार की रक्षा करने के लिए भिड़ा हुआ है और जहरीले सांप को मार कर ही दम लिया। इतना ही नहीं इसके पहले भी इस बहादुर डॉग ने अपने वफादारी और साहस का परिचय देते हुए अपने मालिक व उसके परिवार को भालू के हमले से बचाया था इस डॉग का वीडियो जो भी देख रहे है, सभी खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं पिछले कुछ वर्षों पूर्व भी उसने घर में घुसें भालू से अपने मालिक और परिवार वालो की जान बचायी थी। और आज एक बार फिर जहरीले सांप को मार कर फिर से अपने मालिक के प्रति स्वामीभक्ति के साथ वफादरी निभायी। यह वीडियो कांकेर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम लाल मांटवाड़ा की बतायी जा रही है।
विज्ञापन