"प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला दमौवा पारा राजिम में शिक्षक दिवस मनाया गया".....राजिम (गरियबंद) ।शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला दमौवा पारा राजिम में आज 12 सितंबर को शिक्षक दिवस का मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा संस्था के प्रधान पाठक यशवंत साहू एवं सुनीता यादव का शील्ड एवं कलम भेंटकर एव अन्य शिक्षकों को कलम भेंटकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान पाठक यशवंत साहू,अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक सुनीता यादव ने किया। मां सरस्वती तथा डॉक्टर राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यशवंत साहू ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाता है कि उसके पढ़ाए विद्यार्थी जीवन की हर क्षेत्र में आगे बढ़े ।कार्यक्रम संचालन शिक्षक योगेश्वर ध्रुव ने किया। इस अवसर पर रेखा शुक्ला, रंभा ध्रुव,नरेन्द्र देवांगन सहित समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित थे।