डेकेश्वर डीके ठाकुर
"शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में शिक्षक दिवस का हुआ आयोजन"...….विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में शिक्षक महत्वपूर्ण निभाता है:-दीपक साहूराजिम (गरियाबंद) ।शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी सहित जनपद क्षेत्र के आश्रित लोहरसी ,रवेली,पंडरीतराई के विद्यालय में शिक्षक दिवस का मनाया गया । सभी विद्यालय में पहुँच कर जनपद सदस्य दीपक साहू ने डायरी, पेन भेंटकर एवं पुष्पहार से पहनाकर शिक्षकों का सम्मानित किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य दीपक साहू,अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक टीकू राम ध्रुव ने किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती तथा डॉक्टर राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को ससम्मान गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया तथा उपहार भी भेंट किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाता है ।अध्यक्षता कर रहे टीकूराम ने कहा सभी शिक्षक चाहते हैं कि उसके पढ़ाए विद्यार्थी जीवन की हर क्षेत्र में आगे बढ़े सभी विद्यार्थियों ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला कार्यक्रम संचालनशिक्षक रेखराम निषाद ने किया। इस अवसर पर मुकेश ध्रुव लालजी सिन्हा, भागचंद चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार साहू ,ठानेश्वर ध्रुव ,सनत साहू,सागर साहू पेशान्त साहू लुपतांजलि गोस्वामी ,कुमुद साहू,राधिका यादव ,योगिता साहू सहित समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे