BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

: शिक्षक डिगेश्वर कुमार साहू राज्य शिक्षक सम्मान से हुए सम्मानित...

Admin

Fri, Sep 6, 2024
*शिक्षक डिगेश्वर कुमार साहू राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित* **************************** राजिम (गरियबंद) ।शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ीटिकरा में कार्यरत शिक्षक डिगेश्वर कुमार साहू पिता श्री परदेशी राम साहू माता श्रीमती चमेली साहू को 5 सितम्बर 2024 को राजभवन, रायपुर में शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम रमेंन डेका के करकमलों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचारी गतिविधियां करने हेतु राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया l शिक्षक डिगेश्वर साहू 2007 से लगातार अध्यापन कार्य करते आ रहे हैं l अपने अध्ययन अध्यापन में बच्चों के सहज एवं सरल समझ बनाने के लिए विभिन्न नवाचारी गतिविधियां,खेल आधारित पठन पाठन, बच्चों की अभिव्यक्ति को व्यक्त करने के लिए अवसर प्रदान करना, कविताओं को गीत ,और लय के साथ पढ़ने बच्चों को प्रेरित करते आ रहे हैं l उनके मार्गदर्शन में शिक्षक द्वारा कोरोना काल में बच्चो को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए नियमित रुप से ऑनलाईन क्लास लिए l इसी तरह बेटी बचाओ अभियान, स्वच्छता अभियान,पेड़ लगाओ अभियानशिक्षक डिगेश्वर कुमार साहु द्वारा कोरोना काल के समय नियमित रूप से बच्चों जुड़े रहे । कोरोना काल के समय आनलाइन क्लास एवं आफलाइन मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को अध्यापन कार्य नियमित रूप किए हैं जिससे आस पास क्षेत्र के सभी बच्चों को लाभ मिलता था। शिक्षक डिगेश्वर कुमार साहु शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किये जिसके कारण विद्यालय से 11 से अधिक बच्चों का उत्कृष्ट विद्यालय एकलव्य ,जवाहर में चयनित हुए हैं, कबाड़ से जुगाड़ कर उपयोग हीन वस्तुओं से कई सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण की है। जिसका नियमित उपयोग कक्षा में होता है शिक्षक द्वारा NEP 2020 के अनुसार अपने शाला में कक्षा पहली के बच्चों के लिए जादुई पिटारा निर्माण किया गया है जिससे बच्चे बहुत ही रूचि के साथ उपयोग करते हैं वृक्षारोपण ,बागवानी ,खिलौना कॉर्नर,सामुदायिक सहभागिता नशा मुक्त अभियान ,मुस्कान पुस्तकालय निर्माण किया गया है जिससे बच्चे अपने रुचि अनुसार पुस्तक का उपयोग करते हैं शाला में बहुत सारे भौतिक विकास के कार्यों में शिक्षक द्वारा आर्थिक सहयोग शाला विकास में प्रदाय किये है स्वयं की निर्माण की गई गीत कविता के माध्यम से गतिविधियां एवं अध्यापन कार्य करते हैं बच्चों को खेल खेल में नवाचारी शिक्षण एवं रचनात्मक विकास के लिए समय समय पर प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को पुरस्कार के रूप में कापी पेन प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाता है जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ रही है। डिगेश्वर कुमार साहु ने समाज में जरुरत मंद लोगों की मदद की है जिनके माता-पिता नहीं है उन बच्चों की पढ़ाई में मदद करते हैं एवं समाज में बेटियों की शादी में मदद करते हैं। वर्ष 2019में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान ,राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2023,जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा गरियाबंद द्वारा विनोबा में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2023,छ. ग. शासन की मासिक पत्रिका शिक्षा के गोठ में सफलता की कहानी का प्रकाशित हुआ ।राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ए. के. सारस्वत जी डीएमसी नायक जी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी गरियाबंद दास जी,विकासखंड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा जी , उत्तम साहू,संतोष तारक, अनिल अवस्थी, अवतार सिन्हा, संकुल समन्वयक रामकुमार साहू,लोकेश सोनवानी,,प्राचार्य फोबिला लकड़ा मैडम, संकुल मैनपुर गरियाबंद, राज्य के शिक्षक शिकक्षाओ ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं

विज्ञापन

जरूरी खबरें