: प्राथमिक शाला भेंडरी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन....

Admin
Tue, Sep 17, 2024
"प्राथमिक शाला भेंडरी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया".......
"स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है.......:- टीकूराम ध्रुव
राजिम (गरियाबंद) ।छत्तीसगढ़ शासन समग्र शिक्षा विभाग राज्य परियोजना के आदेशा अनुसार आज 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 17सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया।सभी बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री का जन्मदिन हर्ष उमंग के साथ मनाया गया।संस्था के वरिष्ठ शिक्षक टीकूराम ध्रुव द्वारा स्वच्छता ही सेवा2024 का विषय "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता पर विस्तार पूर्वक जानकरी दिया गया एवं व्यक्तिगत, सामुदायिक स्वच्छता बताया ।स्वास्थ्य शरीर मे स्वास्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है हम सभी को ताजा एवं गरम भोजन करना चाहिए ,विभिन्न फलों को सेव, संतरा,अंगुर, केला,के अलावा मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए ,कहा गया है कि जैसे खाओगे अन्न वैसा होगा मन।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षक रेखराम निषाद ने बताया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री में आम जनता में जागरूकता लाने घर घर शौचालय बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया साथ ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था घर घर नल लगाकर किया,गरीबो को रहने पक्का मकान,बैंक में खाता प्रारंभ कर हितग्राही मूलक कार्यों के पारिश्रमिक भुगतान सहित विभिन्न विकास कार्य किये जो आम जनता के लिए वरदान से कम नही।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लाल जी सिन्हा ने किया।कार्यक्रम में संस्था के प्रधान पाठक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी शिक्षक प्रदीप कुमार साहू बाल केबिनेट के सनत साहू,सागर साहू,वेदांत सेन,पेशान्त साहू,खिलेन्द्र सेन,भावेश यादव,लुप्तांजली गोस्वामी, राधिका यादव,ठामेंश्वरी साहू, योगिता साहू सहित बच्चे उपस्थित थे।
विज्ञापन