: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी संपत कुमार का गरियाबंद प्रवास के दौरान पं. श्यामाचरण शुक्ल चौंक में राजिम के कांग्रेस जनो ने किया जोशिला स्वागत.....

Admin
Mon, Oct 21, 2024
डेकेश्वर डीके ठाकुर
एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी संपत कुमार का राजिम में कांग्रेस जनो ने किया भव्य स्वागत....
राजिम (गरियाबंद) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी एस.ए.संपत कुमार के गरियाबंद जिले के एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत् राजिम पहुंचने पर पं.श्यामाचरण शुक्ला चौक में राजिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं द्वारा जोशिला स्वागत किया गया । इस अवसर पर विंद्रानवागढ़ क्षेत्र विधायक जनक ध्रुव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रुपेश साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व महामंत्री डीके ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, दिलीप साहू, रामनारायण साहू, सुनील तिवारी, विकास तिवारी, आनंद मतावले, सुघ्घरमल आडे, दुर्गा प्रसाद सिंहा, कुलेश्वर साहू, रामगुलाल साहू, गोदू राव दानके,जगत निर्मलकर, ओमप्रकाश बंछोर, अनिल चंद्राकर, रमेश वर्मा, पवन सोनकर, मुकेश भारती राजू धीवर करीम खानआदि उपस्थित थे ।

विज्ञापन