BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

बाबा गुरुघासीदास ने सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की दी प्रेरणा : संत शिरोमणि बाबा गुरुघांसीदास ने सत्य अहिंसा के मार्ग में चलने की प्रेरणा दी : रोहित साहू

 "बाबा गुरुघासीदास ने सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की दी प्रेरणा:-रोहित साहू" राजिम (गरियाबंद)। संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के 268 वीं जयंती 23 दिसम्बर को गुरुघासी दास चौक तरीघाट में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रोहित साहू थे।अध्यक्षता तहसील परिक्षेत्र राजिम सतनामी समाज के संरक्षक एवं पूर्व सभापति जिला पंचायत रायपुर डॉ आनंद मतवाले (गुरुजी)ने की।वही विशेष अतिथि के रुप मे जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष हरित,जनपद सदस्य मालती साहू,राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरुस्कृत शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी, सरपंच जया डॉ कोमल साहू,तहसील परिक्षेत्र सतनामी समाज के अध्यक्ष तुलेश्वर घृतलहरे, सहदेव बंजारे,विष्णुराम जांगड़े,सतनामी समाज तरीघाट के अध्यक्ष रघुनाथ मुन्ना चतुर्वेदी,संतु राम सोनवानी, नथेलु राम आण्डेय,बाबूलाल मार्कण्डेय, डोमार सोनवानी, किशन मतवाले, चिमन वर्मा, मुकेश वर्मा ,लाला राम साहू रोशन साहू पुरंदर वर्मा ,शिक्षक महेंद्र कुमार साहू उपस्थित थे।सतनामी समाज एवं ग्रामवासियों द्वारा फटाका फोड़कर पंथी नर्तक दल के साथ भव्य स्वागत वंदन किया गया।अतिथियों द्वारा गुरुघासीदास बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक रोहित साहू ने कहा कि सन् 1756 में गुरु घासीदास बाबा ने गिरोदपुरी में जन्म लेकर समाज को रास्ता दिखाया है तथा सत्य, अहिंसा के रास्ते पर चलने का प्रेरणा दिया,जो मानव जीवन के लिए वरदान से कम नही है हम सबको बाबा जी बताए हुए रास्ता में चलकर समाज का विकास करना है। जब बाबा जी ने जन्म लिया तब समाज में तरह-तरह की कुरीतियों मौजूद थे उन्होंने न सिर्फ सतनामी समाज बल्कि हर समाज के लोगों को बराबर का दर्जा देते हुए मनखे मनखे एक समान कहा। उनके विचार, उपदेश, वाणी सबके लिए उपयोगी है उनके विचारों को अपने जीवन मे धारण कर इस मुकाम पर पहुंच पाया हूँ जो गुरुघासी दास बाबा जी के आशीर्वाद से सम्भव हो पाया। सतनामी समाज तरीघाट के मांग पर विधायक रोहित साहू ने गुरुघासीदास चौक में शेड निर्माण हेतु 15 लाख रुपये की घोषणा की और साथ ही बताया कि ग्राम के शासकीय हाईस्कूल के उन्नयन हायर सेकंडरी स्कूल के रूप में हुआ है जिसके भवन निर्माण के लिए एक करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत कराने की जानकारी दी साथ ही महिला मंडल भवन ,सीसी रोड कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने का भरोसा ग्रामवासियों को दिया।कार्यक्रम के अध्यक्षता कर डॉ आनंद मतवाले गुरुजी ने बाबा गुरुघासी दास के बताए सत्य अहिंसा के मार्ग में चलकर समाज उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने प्रेरित किया और कहा कि संत,महापुरुष कोई समाज विशेष का नही होता ओ तो मानव समाज के कल्याण के लिए कार्य करता है। आजादी के पहले हमारा संविधान बाबा साहब अंबेडकर जी बचपन में बहुत ज्यादा दुख और तकलीफ सहे थे उन्हें मालूम था कि अनुसूचित जाति के लोगों के विकास को रोके जाते हैं। जब संविधान बना तो समानता का अधिकार, शिक्षा के अधिकार, रोजगार के अधिकार, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने का अधिकार और अभिव्यक्ति के अधिकार संविधान के माध्यम से मिला है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि हम सभी समाज को मिलकर एक साथ गुरुघासी दास बाबा के जयंती मनाना चाहिए ताकि हम सब समरसता के साथ बाबा जी के द्वारा बताए सात सिद्धांतो को अपने आचरण में अपना कर सत के रास्ता में चले उन्होंने युवा वर्ग को आहवान किया कि नशा मुक्त होकर हमारा घर परिवार समाज को आगे बढ़ाए यही मेरा शुभकामना है।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का समाज द्वारा स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेटकर सम्मान किया गया। इस मौके पर भंडारी खोमल आण्डेय ,तुलस टण्डन ,नवीन ओगरे,आदो राम,थानूराम,विजय मतवाले,ओकेश मार्कण्डेय,ओमकार मार्कण्डेय, विनोद आण्डेय,गणेश रात्रे,लोकनाथ ,कामता प्रसादआण्डेय,विष्णुराम ,गुलाब आण्डेय,पुनित,राजेश ,नेतराम,मुरलीचंद उत्तम चतुर्वेदी, गोविंद चतुर्वेदी,मोतीलाल प्रीतम ,टीकम,विकास, मोहनलाल, भूपेंद्र,भारत,हेमंत चतुर्वेदी, नारायण रात्रे, ओंकार, भोला, निखिल,शैलेश्वर आण्डेय,लालजी, कृष्ण कुमार वर्मा भीषलाल साहू पुर्व सरपंच रामचरण साहू अनुराधा ओगरे,दुकाला आण्डेय,मुनिया बाई सोनवानी, जमुना बाई आण्डेय,कस्तूरा बाई,रामहीन चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें