: साहू समाज लालपुर फिंगेश्वर द्वारा लोहारीडीह (कवर्धा) में पुलिस पिटाई से प्रशांत साहू की मौत के विरोध में किया गया गृहमंत्री का पुतला दहन...समाज ने की न्यायिक जांच एवं गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग...

Admin
Mon, Sep 23, 2024
[video width="848" height="478" mp4="https://maaichhattisgarhtimes.com/storage/2024/09/VID-20240923-WA0249.mp4"][/video]
डेकेश्वर डीके ठाकुर
*ग्रामीण साहू समाज लालपुर फिंगेश्वर के नेतृत्व में पुलिस पिटाई से कवर्धा में प्रशांत साहू की मौत होने पर गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया*
*प्रशांत साहू की मौत की न्यायिक जांच हो*
*गृहमंत्री तत्काल इस्तीफा दें*
राजिम / फिंगेश्वर (गरियाबंद)। 22सितंबर 2024।* साहू समाज के नेतृत्व में आज ब्लॉक मुख्यालय फिंगेश्वर में कवर्धा जिले के लोहारीडीह मामले में जेल में बंद प्रशांत साहू की मौत पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा कि प्रशांत के साथ पुलिस ने बर्बरतापूर्वक पिटाई किया था उसे जेल भेजने के पहले ईलाज के लिये अस्पताल भी ले जाया गया था। मृतक के परिजनों का भी आरोप है पुलिस ने उसके साथ मारपीट किया था जिसके कारण उसकी मौत हुई थी। पोस्टमार्टम में भी चोट के निशान मिले है। कवर्धा सहित पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार की पुलिस बर्बर और तानाशाह बनी हुई है। कवर्धा में पुलिस की लापरवाही के कारण इतनी वीभत्स घटना हुई, एक व्यक्ति की हत्या हो गयी। पुलिस ने कार्यवाही नहीं किया। इस घटना के परिणाम स्वरूप एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया। इस घटना के बाद पूरे गांव को आरोपी बनाया गया है। पुलिस अपनी खीझ गांव वालों पर निकाल रही, अमानवीय यातना दे रही थी। अंततः पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य डॉ दिलीप साहू ने कहा कि प्रशांत साहू के मौत की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जानी चाहिये तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवही होनी चाहिये। प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है सत्ताधीशों के संरक्षण में पुलिस पूरी तरह निकम्मी और षड्यंत्रकारी बन चुकी है। सरकार में बैठे हुये लोग पुलिस को उसका मूल काम नहीं करने दे रहे कभी निर्दोषों के खिलाफ कार्यवाहियां करवाई जाती है, कभी विपक्ष के नेताओं के खिलाफ पुलिस से षड़यंत्र करवाया जाता है। पुलिस कानून व्यवस्था को संभालने का अपना मूल काम करना बंद कर चुकी है।
उक्त अवसर पर रूपेश साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर, डॉ दिलीप साहू कार्यकारी सदस्य अ.भ. तैलिक महासभा, रामगुलाल साहू जिला मीडिया प्रभारी गरियाबंद, टिकेश साहू ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी, राजेंद्र सूर्यवंशी उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, मुकेश साहू उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग ,मनोज सोनवानी सचिव, राज ऋषि टंडन, उत्तम सोनवानी सामाजिक कार्यकर्ता, नेतराम सिन्हा, रेवाराम साहू पूर्व अध्यक्ष बोरसी डॉक्टर राजेंद्र साहू वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता खिलेश साहू पूर्व सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर मनोहर साहू पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष लालपुर मंथिर साहू उपाध्यक्ष नगर साहू संघ फिंगेश्वर आसाराम तोंडे अध्यक्ष सतनामी समाज जितेंद्र, देवेंद्र साहू, प्रीतम , जगमोहन राजा शेषनारायण गुप्ता गुंजू यादव हिक्षा निर्मलकर उत्तम सोनवानी आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
[video width="848" height="478" mp4="https://maaichhattisgarhtimes.com/storage/2024/09/VID-20240923-WA0250.mp4"][/video]
विज्ञापन