BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

: नदा जाहि का- नदा जाहि का हमर * *बोरे अऊ बासी* * आमा के चटनी नदा जाहि का... श्रमिक -दिवस पर विशेष

Admin

Tue, Apr 30, 2024

 डेकेश्वर (डीके) ठाकुर राजिम (गरियाबंद)। देश के अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ के भी अपने अनेक पारंपरिक व्यंजन- भोजन है जिसे लोग पीढ़ी दर पीढ़ी खाते आ रहे हैं इनमें से एक प्रमुख **बोरे बासी**है छत्तीसगढ़ के मेहनतकश और श्रमिक वर्ग के लोगों का एक प्रमुख पसंदीदा भोजन होता है़ं जो सस्ता, पौष्टिक और काफी स्वास्थ्य वर्धक होता हैं यह गर्मी के दिनों में शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने के साथ तरोताजा भी रखता है, अच्छी व गहरी नींद भी इसकी  खासियतो में से एक है।

बोरे बासी कहे जाने से एक ही प्रकार के भोजन का बोध होता है लेकिन व्यवहारिक तौर बोरे और बासी अलग - अलग इसके निर्माण प्रक्रिया , गुणो व प्रकृति में अंतर होता हैं। आइए जाने बोरे और बासी में क्या अंतर होता है.....

बासी**-:- - -**> रात में पकाये हुए भोजन के पश्चात जो चांवल बच जाता है उसे सादे पानी में डुबा कर रख दिया इसे ही बासी कहा जाता हैं कई लोग इसमें पके चांवल से निकले माड़ (पसिया) भी मिला देते है आम तौर पर इसका सेवन अगले दिन सुबह के नाश्ते या भोजन के रुप में करते हैं।

बोरे**:---**-> बोरे ताजे बने हुए चांवल (भात) को तत्काल पानी में डुबा कर तैयार किया जाता इसका उपयोग तुरंत या कुछ घंटो के पश्चात भोजन के रुप में कर लिया जाता है।

यदि कोई डायबिटिक पेशेंट है तो चांवल बोरे बासी की जगह कोदो बोरे बासी का प्रयोग करते हैं वही हाई ब्लड प्रेसर के पेशेंट साधरण नमक की जगह सेंधा नमक का प्रयोग करते है।
  • **बोरे बासी की सहायक खाद्य सामाग्रियां**.....
दही,मठा,प्याज,हरी मिर्च, सिल बटे से पिसी हुई टमाटर -आम की चटनियां,बिजौरी, व सब्जी ।सब्जी के रुप में अधिकतर छत्तीसगढ़ में पायी जाने वाली भाजियों का उपयोग किया जाता है। **कम बजट के इस सुपर फुड के अनगिनत है फायदे**....... बोरे बासी फ़र्मेटेशन की प्रक्रिया इसमें से अतिरिक्त वसा हटा विटामिन,कैलशियम, आयरन, मैग्निशियम, पोटेशियम व सेलेनियम की मात्रा बढ़ा देती है। बोरे बासी के फ़र्मेटेशन प्रक्रिया से बोरे बासी लैक्टोबैसिलस, लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया जैसे लाभकारी प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता हैं, प्रोबायोटिक्स बनने के कारण पाचन तंत्र मजबूत होता है यह पाचन तंत्र की कई बीमारियों में फायदेमंद होता है यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता हैं। बोरे बासी में सोडियम के अलावा पोटेशियम व कैलशियम इसे पचाना भी आसान होता हैं यह शरीर में पानी की मात्रा बनाएं रखने में भरपूर मदद करता है जिससे गर्मी के दिनों में भी तन- मन ठंडा रहता है।
  • जैसे साउथ इंडिया का फेमस डिश इडली- डोसा , गुजरात का ढोकला-फाफडा है वैसे ही हमारे छत्तीसगढ़ में फेवरेट **बोरे और बासी** है ,भले ही आज पिज़्ज़ा, चाऊमीन, बर्गर, मैगी आदि के दौर में यह राज्य के कस्बाई इलाकों से गायब होने लगा हैं लेकिन इसके बावजूद राज्य के लगभग 80- 85 फीसदी आबादी के जीवन का अभिन्न हिस्सा बना हुआ हैं हमारा **बोरे और बासी **|

विज्ञापन

जरूरी खबरें