: विधायक रोहित साहू ने पुरुस्कृत शिक्षक किशोर निर्मलकर का किया सम्मान....

Admin
Tue, Sep 10, 2024
"विधायक रोहित साहू ने किया शिक्षक किशोर निर्मलकर का सम्मान"...
...शिक्षक निर्मलकर ने कोमा मिडिल स्कूल को हाईस्कूल में उन्नयन हेतु किया आग्रह...विधायक ने दिया आश्वासन..
राजिम (गरियाबंद) । राजिम निवासी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोमा में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक कवि ,साहित्यकार,मंच उदघोषक एवम अंचल के लोकप्रिय गीतकार शिक्षक किशोर कुमार निर्मलकर को राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार 2023 से 5 सितंबर 2024 को राजभवन रायपुर में सम्मानित होने पर राजिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रोहित साहू ने अपने निवास में शिक्षक किशोर निर्मलकर का शॉल भेंटकर सम्मानित किया एवं उनके द्वारा बच्चों के हित मे किए जा रहे अच्छे कार्यों का प्रशंसा किया गया।शिक्षक द्वारा अपने विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोमा को बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर हाईस्कूल में उन्नयन कर सम्मान देने विधायक महोदय से निवेदन किया। विधायक रोहित साहू ने शिक्षक निर्मलकर के बातों को सुनकर निश्चित हाईस्कूल प्रारंभ करवाने पहल करने आश्वत किया।इस अवसर पर किशोर कुमार निर्मलकर के साथ राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी, शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, शिक्षक संतोष शर्मा,देवेन्द्र साहू उपस्थित थे।
विज्ञापन