BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

: जल जीवन मिशन आधे अधूरे काम जनता परेशान , चढ़ता पारा बढ़ने लगी चिंता...

Admin

Fri, Apr 26, 2024
  रिपोर्ट: - राधे पटेल मैनपुर (गरियाबंद) । जल जीवन मिशन आधे-अधूरे का केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना की रफ्तार मैनपुर ब्लाक में सुस्त पड़ गई है। गांवों में से अब तक एक भी गांव में सही ढंग से पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। कहीं पाइपलाइन बिछाकर छोड़ दिया गया तो कहीं बोरिंग पूर्ण नहीं हो सकी। कई टंकियों का निर्माण भी आधा अधूरा है। इससे अप्रैल में गांवों में पानी आपूर्ति का दावा भी खोखला साबित होता दिख रहा है। बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। हैंडपंप आदि भी लगाए गए हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में आर्सेनिक, आयरन और फ्लोराइड की मात्रा पानी में बढ़ने से लोगों को तमाम तरह की बीमारियां भी होने लगी हैं। ऐसे में लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए अगस्त 2019 में केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में आबादी के हिसाब से पेयजल टंकियां स्थापित कर घर-घर पानी पहुंचाना है। मैनपुर ब्लॉक के अंतर्गत 74 ग्राम पंचायत के आश्रित ग्रामों में जल जीवन मिशन के द्वारा करोड़ों रुपए की खर्च करके शुद्ध जल प्रदान करने के लिए नल जल योजना की शुरुआत की गई है मगर बढ़ती गर्मी को देखते हुए जल प्रदाय योजना से ग्रामीणों को वंचित रहना पड़ जा रहा है। लगभग 370 से अधिक गांव में योजना पर काम चल रहा है, लेकिन कार्यदायी संस्थाओं की उदासीनता से काम की गति काफी धीमी है। इससे समय से घर-घर शुद्ध पानी पहुंचना मुश्किल ही दिख रहा है। मैनपुर ब्लॉक के कुल्हाड़ीघाट पंचायत के जहां पर पिछड़ी जनजाति कमार जाति के बाहुल्य आश्रित ग्राम मटाल ,ताराझर राजाडेरा गांव में भी टंकी का निर्माण शुरू नहीं हुआ है ।जहां लोग आज नदी नालों में झरिया बना कर पानी उपयोग में लाते है । जिसे देखने न कोई जनप्रतिनिधि व प्रशासन के नुमाइंदे नहीं पहुंचते। मौके पर नहीं रहता विभागीय अमला... जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित के अधिकारी व निर्माण स्थल पर नहीं पहुंचते इस तरह जल जीवन मिशन में पूरी तरह से लापरवाही दिख रही है लाखों की सीसी रोड खोदकर कर बर्बाद कर दी जाती है और अधूरा कार्य छोड़कर ठेकेदार गायब हो जाता है ।ओर हैंड ओवर के लिए सरपंचों को ठेकेदार द्वारा दबाव बनाया जाता है ।जबकि कार्य अब भी अधूरा है। सख्ती के अभाव में ठेकेदार कर रहे मनमानी... जिले सैकड़ो स्थानों पर लिये गये निर्माण कार्यों को पूर्ण करने में लगे हुए हैं। यहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आला अधिकारियों के पर्याप्त कड़ाई अथवा ठोस कार्रवाई के आभाव में ठेकेदार मनमानी पर उतारू है। ठेकेदार की लापरवाही का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि ओवरहेड टैंक के अधूरे पड़े स्ट्रक्चर के समीप योजना से संबंधित लगाया गया सूचना फलक भी नही लगाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान में गांव में स्थित हैंडपम्प के माध्यम से ही ग्रामीण जल की आपूर्ति कर रहे हैं। वहीं बारिश के पूर्व खोदे गये कांक्रीट सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है ऐसे में गलियों में खोदे गये गड्ढे में हादसे होने की आशंका बनी हुई है। ग्राम सरपंचों ने लगाया ठेकेदारों पर लापरवाही करने का आरोप .... ग्राम पंचायत गोपालपुर के अंतर्गत ग्राम छुईहा गोपालपुर कोदोभाट में पानी टंकी का निर्माण तो किया गया है मगर अब तक पानी सप्लाई चालू नहीं की गई है और गोपालपुर कोदोघाट में काम पूरा अभी तक नहीं किया गया है।ठेकेदारों द्वारा काम में पूरी तरह लापरवाही बरती जा रही है जिससे पानी नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित है । खेलन दीवान सरपंच गोपालपुर ग्राम पंचायत मैनपुर कला में गड्ढा भाटा महुआभाटा फुलझर में आज भी काम चालू है जो पूरा नहीं हुआ है। कमला बाई सरपंच मैनपुर कला नल जल योजना का काम बरसात से पहले चालू किया गया था जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है। पाइपलाइन विस्तार का काम अभी भी बाकी है। स्टैंडपोल का काम आज भी पूरे गांव में अधूरा है। जिसकी शिकायत पत्र जिला कलेक्टर सहित संबंधित विभाग के एसडीओ को कई बार दे चुका गया है मगर अब तक कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं। सरपंच रामस्वरूप नेताम ग्राम पंचायत छोटेगोबरा नल जल योजना का कार्य जिन-जिन जगहों पर अधूरे हैं उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और मैं अधूरे कार्यों को जल्द ही दिखाता हूं। पंकज जैन ई ई जिला गरियाबंद

विज्ञापन

जरूरी खबरें