राजिम (गरियाबंद) । आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के त्वरित संचालन हेतु : स्वास्थ्य विभाग का अमला मिला विधायक रोहित साहू से - स्टाफ क्वार्टर्स के लिए सौंपा ज्ञापन...

Deekay Thakur
Sun, May 25, 2025
राजिम( गरियाबंद )।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में कार्यरत डॉक्टर एवं कर्मचारियों ने 24 मई को बीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र हिरौंदीया के नेतृत्व में राजिम विधायक रोहित साहू, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष चंदूलाल साहू एवं पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय से मुलाकात कर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉक्टर एवं स्टाफ क्वार्टर्स के यथाशीघ्र निर्माण गुजारिश करते हुए मय प्राक्कलन ज्ञापन सौपा उनका कहना है कि क्वार्टर्स के अभाव में स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवाओं के त्वरित आपातकालीन निर्बाध संचालन में विभागीय कर्मचारियों के साथ जनता को भी विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । गौरतलब है कि विभाग विभागीय स्तर पर अप्रैल 2024 को 2 - एफ टाइप डॉक्टर क्वार्टर्स 2 - जी टाइप स्टाफ क्वार्टर्स के निर्माण का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका है जो आज पर्यंत लंबित है ।
यहां यह बताना लाजिमी है कि मौजूदा समय में एकमात्र क्वार्टर उपलब्ध है जो लगभग 90 वर्ष पुराने होने के साथ काफी जर्जर भी हो चुका है क्षेत्र की लगभग पौने दो लाख आबादी के साथ नवापारा ,मगरलोड, ब्लॉक के जनता सहित प्रदेश के कोने-कोने से जदमई ,घटारानी, भकुर्रानाथ महादेव में पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओ - पर्यटकों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला राजधानी क्षेत्र से लगा हुआ प्रसिद्ध पर्यटन नगरी राजिम का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवास के मामले में आज लाजरगी के आंसु बहाने विवश नजर आ रहा है । पंद्रह दिवसीय कुंभ कल्प मेले के आयोजन के दौरान आवास के आभाव में स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन बेहद ही चुनौतीपूर्ण कार्य साबित होता हैं ।
विज्ञापन