: डी ए व्ही मुख्य पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया

Admin
Sun, Apr 21, 2024
मैनपुर (राधे पटेल) । ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर से महज 4 किलो मीटर की दूरी पर स्थित सीबीएसई स्कूल डी ए व्ही एमएमपीएस देहारगुडा में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैनपुर विकासखण्ड के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री गजेंद्र ध्रुव , विशिष्ट अतिथि मैनपुर थाना के थाना प्रभारी श्री शिवशंकर हुर्रा , पंजाब नेशनल बैंक शाखा मैनपुर के मैनेजर श्री बी. सुन्दर साहू और स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर के एम. बी. बी. एस. डॉक्टर सुश्री तनुजा ध्रुव मौजूद रही l कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक प्रभारी सुश्री वेनुका साहू और मुख्य अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री गजेंद्र ध्रुव ने कहा कि अपने करियर के प्रति आपका जुनून दूसरों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा , आपके करियर की यात्रा में रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन वे आपको मूल्यवान अनुभवों की ओर ले जाएंगी। सबसे पहले, अपने अंतिम लक्ष्य को पहचानें और फिर उसे छोटे-छोटे कार्य चरणों में विभाजित करें। मैनपुर थाना के थाना प्रभारी श्री शिवशंकर हुर्रा ने कहा कि आपका करियर आपके दृष्टिकोण और कार्य नीति का प्रतिबिंब है बड़े सपने देखें, कड़ी मेहनत करें और कभी हार न मानें। आपकॆ करियर की राह आपके हाथ में है।पंजाब नेशनल बैंक शाखा मैनपुर के मैनेजर श्री बी. सुन्दर साहू ने कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो अपनी क्षमताओं पर विश्वास करते हैं और असफलताओं के बावजूद डटे रहते हैं।स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर के एम. बी. बी. एस. डॉक्टर सुश्री तनुजा ध्रुव ने कहा कि पढ़ने में एकाग्रता बहुत जरूरी है।अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाएं, चाहे वह कितनी भी छोटी क्यों न हों। वे आपकी यात्रा में मील के पत्थर हैं lशिक्षक प्रभारी सुश्री वेणुका साहू ने पहले तो उपस्थित विद्यार्थियों से उनके भविष्य के सपनों के बारे में पूछा कि वे क्या बनना चाहते हैं। उसके बाद उनकी शंकाओं का समाधान किया।कार्यक्रम का संचालन उमेश साहू और अजय नागेश के द्वारा किया गया तथा साथ ही साथ यह भी बताया गया की 12 वी उत्तीर्ण करने के पश्चात विद्यार्थियो के पास लगभग 600 से ज्यादा करियर के विकल्प मौजूद होते हैं जिसमे से विद्यार्थियो को 10 ही करियर विकल्प की जानकारी होती है l कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक भी सम्मिलित हुये जिनके द्वारा अपने पाल्य के करियर से सम्बन्धित कुछ सुझाव पुछे गए जिनका मुख्य अतिथियो के द्वारा सहज समाधान बताया गया l उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के दुर्गा साहू, , राकेश साहू, रमेशचन्द यदु ,लीना पटेल, ज्योति कश्यप, उत्तम साहू,संदीप साहू ,कुंजबिहारी साहू, लवकुश साहू, लक्ष्मी बघेल,शैलेश यादव व शैलेश कुलदीप आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन