दुर्ग (छत्तीसगढ़) । दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा में जन समस्याओं को लेकर किए गए चक्काजाम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सरपंच भूपेंद्र रिंगरी और अंजोरा भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू आपस में भीड़ गए जिसके बाद जमकर हाथापाई हुई, हाथापाई उस दौरान हुई जब सरपंच ग्रामीणों के साथ जिला प्रशासन , पीएचई और आईडीपी के अधिकारियों को अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा कर रहे थे इसी बीच अंजोरा मंडल अध्यक्ष अलग से ज्ञापन सौपने जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास जाकर बात कर रहे थे जिसके बाद गिरेश साहू और सरपंच भूपेंद्र रिंगरी के बीच एक दूसरे के ऊपर आरोप - प्रत्यारोपों के साथ जमकर विवाद होने के बाद हाथापाई की स्थिति निर्मित हो गई इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारीयों नें जैसे - तैसे समझा बुझा कर मामला शांत कराया।भाजपा नेताओं के मध्य हुए आपसी भिड़ंत का विडिओ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं ।
[video width="848" height="480" mp4="https://maaichhattisgarhtimes.com/storage/2024/05/VID-20240518-WA0010-1.mp4"][/video]