: एक्टिव हुई ACB टीम : रिश्वतखोरों के लिए 'ब्लेक - फ्राइडे' साबित हुआ कल का दिन...

Admin
Sat, May 18, 2024रायपुर (छत्तीसगढ़)। बरसों से शांत पड़े एसीबी की कल अचानक हरकत में आई और एक ही दिन में चार जगह ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चार मामलों में पांच भ्रष्ट सरकारी मुलाजिमों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ जेल की सलाखों के पीछे भेजा। कल शुक्रवार को एसीबी की टीम ने बिलासपुर में राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन को सीमांकन के नाम से 50,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा प्रार्थी की ओर से एसीबी को मिली शिकायत के अनुसार बिलासपुर भू- अर्जन शाखा में पदस्थ राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन ने प्रार्थी से जमीन सीमांकन करने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी टीम की योजना अनुसार प्रार्थी जब रिश्वत की रकम लेकर बिलासपुर तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक के कक्ष में पहुंचकर जब रकम संतोष देवांगन को दी तभी एसीबी की टीम ने कमरे में दबिश दी और संतोष देवांगन को रंगे हाथ पकड़ लिया इस दौरान जेसीबी की टीम ने कानूनको कार्यालय में आरोपी को बैठक घंटा पूछताछ करती रही।



विज्ञापन