BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

: एबीईओ हेमंत साहू ने किया भेंडरी प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण, एक घंटे तक ली बच्चों की क्लास....

  "सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू ने शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी का औचक निरीक्षण किया".... "सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने एक घण्टा बच्चों को पढ़ाकर शिक्षकों को किया प्रेरित"..... राजिम (गरियाबंद )।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इसलिए व्यापक स्तर पर शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूलों का सतत निरीक्षण कर मॉनिटरिंग किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज 15 अक्टूबर को सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू ने शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केन्द्र लोहरसी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक अपने कक्षाओं में अध्यापनरत मिले।सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू द्वारा कक्षा पाँचवी के बच्चों को नवोदय चयन परीक्षा 2025 के तैयारी कैसे करे कि हमे सफलता प्राप्त हो इस पर मार्गदर्शन करते हुए बच्चों को गणित विषय का प्रश्न हल करने का तरीका बच्चों को श्यामपट में सवाल हलकर बारीकियों के साथ समझाया।लाभ हानि,औसत,मिश्रभिन्न,महत्तम,समापवर्तक,चाल,दूरी,क्षेत्रफल के सवाल को हल कर बच्चों को समझाया ।पढ़ाते समय बच्चों से प्रश्नों के जवाब भी लेते रहे ,बच्चों द्वारा संतोषप्रद जवाब दिया गया। साथ ही ओ एम आर शीट पर सही उत्तर के ऑप्शन पर गोला लगाने के तरीके को करके सिखाया ।साथ ही सभी विषयों के प्रश्न को हल करने के तकनीक को बताया गया ताकि बच्चों को सफतला प्राप्त हो सके।साथ बच्चों को घर पर लगातार अभ्यास करने प्रेरित किया ।सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू के द्वारा कक्षा अध्यापन के दौरान प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी शिक्षक लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,रेखराम निषाद, प्रदीप कुमार साहू उपस्थित रहे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें