BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

: महावीर जन्म कल्याणक पर निकली भव्य शोभायात्रा भजनों एवं जय - जयकारों से गूंज उठा नगर

Admin

Mon, Apr 22, 2024
महावीर जन्म कल्याणक पर निकली भव्य शोभायात्रा भजनों एवं जय - जयकारों से गूंज उठा नगर निःशुल्क नेत्र रोग शिविर, बाइक रैली भण्डारा एवम शरबत वितरण का आयोजन नवापारा राजिम (मनीष जैन )। वर्तमान शासन नायक चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623 वां जन्म कल्याणक दिवस स्थानीय सकल जैन समाज द्वारा श्रद्धा, भक्ति एवं समर्पण के साथ मनाया गया। आज के मंगलमय दिवस में प्रातः 6 बजे त्रऋषभदेव जैन श्वेताम्बर मंदिर, शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवं पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रक्षाल, अभिषेक एवम शांति स्नात्र पूजन का विधान श्रद्धालु भक्त जनों द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रातः 8 बजे भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याषक दिवस के उपलक्ष्य में भव्य बरगोड़ा (शोभायात्रा) स्थानीय श्वेताम्बर जैन मंदिर से निकली। शोभायात्रा के सर्वप्रथम इंन्द्रध्वजा, नृत्य करता हुआ राउत नाचा, भजनों की धुन की प्रस्तुति स्थानीय बैंड पार्टी द्वारा तत्पश्चात रजत रथ में विराजित देवाधिदेव प्रभुवीर की प्रतिमा, सुसज्जित रथ उसमें प्रतिष्ठित आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज, अभिनव आचार्य श्री समय सागर जी की प्रतिकृति तत्पश्चात आज के दिवस का सार्थक करता, भीषण गर्मी में भक्ति की बौछार करता सबको आल्हादित करता, भक्ति गीत एवं प्रभु के जय जयकारा लगाता संघ के युवा सदस्यों की टोली, उसके पश्चात सकल जैन समाज के पदाधिकारीगण, संघ के गणमान्य श्रावक श्राविकाओं, बाल युवाओं का विशाल रैला ने नगर भ्रमण किया। स्थान स्थान पर संघ सदस्यों ने प्रभु महावीर एवं आचार्य विद्यासागर जी महाराज की प्रतिकृति के सामने धूप, दीप, अक्षत, श्रीफल अर्पण कर दर्शन वंदन का लाभ लिया। नगर भ्रमण के दौरान सिंध पंचायत के साथ साथ विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक संगठन के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। महावीर चौक में ध्वजारोहण हुआ। सकल श्रीसंघ का स्वामी वात्सल्य " मानतारा भवन" में रखा गया। जो कि जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के द्वारा जैनम परिवार के तत्वावधान में रखा गया।  निःशुल्क नेत्र रोग निवारण एवम परामर्श शिविर का आयोजन     महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में मनोहर बहु मण्डल के तत्वावधान में अरबिंदो नेत्रालय के सहयोग से शुभम के मार्ट भवन में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे चले इस शिविर में अंचल से ............ लोगों ने अपनी आंख का जाँच करवाया। कार्यक्रम में अरबिंदो नेत्रालय के एमडी डॉ. आनंद सक्सेना को समृति चिन्ह प्रदान कर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. प्रज्ञा चंद्रवंशी, डॉ. शिवानी शर्मा, पायल साहू, मुकुल प्रधान, विक्रम गिरधर, विभवनाथ पाण्डेय, जयललिता मानिकपूरी, राखी गोस्वामी, रौशनी भुआर्य, मनीषा नाग, गणेश यादव, महेंद्र साहू,मोहन साहू का सराहनीय योगदान रहा। वही आयोजक समिति मनोहर बहु मण्डल परिवार की ओर से मोनिका पारख, ज्योति बंगानी, राजकुमारी चौरड़िया, पुष्पा बोथरा, ललिता दुग्गड़, शशि गोलछा, संगीता पारख, आभा बंगानी, नीतू रायसोनी, नीतू पारख, मंजू रायसोनी, कविता पारख, रेखा पारख, मोनिका पारख, कविता बंगानी, सोनाली बंगानी, जय श्री पारख, कविता झाबक आदि का योगदान रहा। समता मंच द्वारा भंडारा एवं समर शरबत वितरण किया गया। दोपहर अहिंसा बाहक रैली स्थानीय भगवान महावीर चौक से प्रारंभ होकर सदर बाजार, नेहरूपुल राजिम होते हुए चम्पारण चौक फिर पार्श्वनाथ जैन मंदिर बस स्टेंड में संपन्न हुई।संध्या 6 बजे स्थानीय श्वेताम्बर जैन मंदिर एवं शांतिनाथ दिगम्बर मंदिर में नृत्य नाटिका के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। दिगम्बर जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा बधाई गीत एवं भव्यभक्ति संध्या का आयोजन स्थानीय नसिया जी तीर्थ में टीना जैन एंड पार्टी राजनांदगांव के द्वारा किया गया।

विज्ञापन

जरूरी खबरें