BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

: आज का पंचाग : - दिनांक 31 मई 2024 , शुभ दिन - शुक्रवार....

*🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२६* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८१* *⛅🚩तिथि - अष्टमी प्रातः 09:38 तक तत्पश्चात नवमी* *⛅दिनांक - 31 मई 2024* *⛅दिन - शुक्रवार* *⛅अयन - उत्तरायण* *⛅ऋतु - ग्रीष्म* *⛅मास - जयेष्ठ* *⛅पक्ष - कृष्ण* *⛅नक्षत्र - शतभिषा प्रातः 06:14 तक तत्पश्चात पूर्वा भाद्रपद* *⛅योग- विष्कम्भ शाम 06:05 तक तत्पश्चात प्रीति* *⛅राहु काल - प्रातः 10:57 से दोपहर 12:38 तक* *⛅सूर्योदय - 05:54* *⛅सूर्यास्त - 07:21* *⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में* *⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से 05:12 तक* *⛅ अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:11 से दोपहर 01:04 तक* *⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:16 जून 01 से रात्रि 12:59 जून 01 तक* *⛅व्रत पर्व विवरण - विश्व तम्बाकू निषेध दिवस* *⛅विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है और नवमी को लौकी खाना गौ मांस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* *🔹चेहरे की झुर्रियां व चमक बढ़ाने के लिए🔹* *🔸चेहरे पर बुढ़ापे की झुर्रियां पड़ गयी हों तो कड़वे बादाम का तेल, सोने से पहले जरा चेहरे पर रगड़ दो तो बुढ़ापे की झुर्रियों में फायदा होता है ।* *🔸सरसों के तेल में दही मिलाकर मलें तो भी चेहरे की झुर्रियां व चेहरे का सूखापन हट जायेगा ।* *🔸आँख के नीचे झुर्रियां पड़ गयी हों तो दूध की ताजी मलाई वहां हलके-हलके मलने से झुर्रियां ठीक होने लगती हैं । अथवा शहद व नींबू का रस मलें ।* *🔸नींबू का रस व ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर मलें तो चेहरे की चमक बढ़ेगी ।* *🔹मेधावी व निरोगी संतान हेतु अनुभूत प्रयोग🔹* *🔸गर्भवती महिला रोज श्रद्धापूर्वक गाय का पूजन कर उसकी कम-से-कम एक परिक्रमा करे, उसे अपने हाथ से रोटी तथा गुड़ खिलाये और सुबह-शाम गोदुग्ध का पान करे तो निश्चित ही आनेवाली संतान फुर्तीली, सशक्त, मेधावी एवं निरोगी होगी और प्रसव भी सहज ढंग से होगा ।* *🔸प्रसव-पीड़ा कम होगी । उपरोक्त लाभों के लिए यह प्रयोग प्रतिदिन करना अनिवार्य है । प्रतिदिन सम्भव न हो तो जितने दिन सम्भव हो करे, तब भी लाभ होगा ।* *🔹धन व विद्या प्रदायक मंत्र🔹* *🌹 श्रीहरि भगवान सदाशिव से कहते हैं : “हे रूद्र ! भगवान श्री गणेश का यह मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नम: ।’ धन और विद्या प्रदान करनेवाला है । १०० बार इसका जप करनेवाला प्राणी अन्य लोगों का प्रिय बन जाता है ।” (गरुड़ पुराण, आचार कांड, अध्याय:१८५ )* *वह अन्य लोगों का प्रिय तो होगा किंतु ईश्वर का प्रिय होने के लिए जपे तो कितना अच्छा !* *🔹गौमाता रोग-दोष निवारिणी🔹* *🔸कमजोर बच्चों के लिए : अत्यधिक निर्बल, रोगी तथा सूखाग्रस्त बच्चों को गाय के थन से सीधे ही धार बच्चे के मुँह में डालें । प्रतिदिन दो-चार धार बच्चे के मुँह में डालने से बच्चे का स्वास्थ्य धीरे-धीरे ठीक होने लगेगा ।* *🔸निर्बल तथा रोगी व्यक्तियों को गाय के धारोष्ण दूध (तुरंत निकाला गया दूध) का झाग चाट चाटकर धीरे-धीरे पीना चाहिए । इस प्रकार मात्र २० मिलिलिटर दूध पीने से ही एक लिटर दूध के बराबर लाभ मिलता है ।* *🔸चक्कर आना तथा प्यास लगना : गोदुग्ध चक्कर आना, अधिक प्यास लगना, पुराना ज्वर, रक्त विकार आदि तकलीफों को दूर करता है तथा क्रोध को शांत करता है ।* *🔸आँख में चमक लगना या गर्मी के कारण आँख लाल होना : वैल्डिंग की चमक से या गर्मी के दिनों में तेज धूप से कभी-कभी आँखों में चमक लग जाती है, आँखें लाल हो जाती हैं तथा दर्द करने लगती हैं । इसके निवारण के लिए गाय के दूध में फिटकरी डालकर उसे उबालें ताकि दूध फट जाय । फटे दूध का छैना साफ-स्वच्छ रूई के फाहे पर रख लें । उस छैने को फाहेसहित आँखों पर बाँधकर आराम से लेट जायें । आँखें बहुत जल्दी ठीक हो जाएँगी ।* *🔸दुग्ध वर्जित : बासी दूध, ठंडा, खट्टा, दुर्गंधयुक्त, फटा, खराब रंग का दूध नहीं पीना चाहिए । कफ, खाँसी, अतिसार, श्वास और गैस के रोगी दूध का प्रयोग न करें । अगर करें तो बताई गई विधि और दवा के साथ ही प्रयोग करें ।*

विज्ञापन

जरूरी खबरें