[video width="848" height="478" mp4="https://maaichhattisgarhtimes.com/storage/2024/05/VID-20240523-WA0395-1.mp4"][/video]
राजिम (गरियाबंद )।
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला भेंडरी के सयुक्त तत्तावधान में प्राथमिक शाला प्रांगण में संचालित पाँच दिवसीय समर कैम्प के द्वितीय दिवस महिलाओं के नाम रहा। अतिथियों द्वारा भगवान गौतम बुद्ध जी की पूजा अर्चना कर की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष तारक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक एवं जिला नोडल ' FLN "बुनियादी साक्षरता एव संख्या ज्ञान थे।अध्यक्षता सरपंच मोहनलाल साहू ने की विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानपाठक जी आर ध्रुव,वेदलता गोस्वामी,लक्ष्मी यादव, चित्ररेखा यादव,गोदावरी साहू एव शिक्षक परमेश्वर निषाद रहे।संतोष तारक द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए समर क्लास संचालित करने के लिए सभी शिक्षकों एवं ग्रामवासियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व पूर्ण पहलू बुनियादी साक्षरता एवं शिक्षा ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए छोटे छोटे खिलौने के माध्यम से भाषायी एवं गणितीय कौशल को घर पर करके कैसे सहजता एव सरलता के साथ सीख सकते है उसे बताया गया ताकि हम निपुण भारत कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूर्ण कर सके।वेदलता गोस्वामी एवं ओमकुमारी साहू द्वारा बच्चों को कपड़ा सिलाई करने ,काटने सुई धागा ,कच्चा एवं पक्का सिलाई कैसे करे उसे समझा कर सिलाई मशीन के माध्यम से बच्चों को सिखाया गया जिसमें बच्चों के लिए फ्रॉक ,स्कट,ब्लाउज,साया,शिक्षक प्रदीप साहू द्वारा शर्ट पेंट के कटिंग करने के तरीकों को भी करके दिखाया गया। साथ ही फ्रॉक सिलाई करना बच्चों को सिखाया गया एक फ्रॉक बनाकर बच्चों को दिखाया गया ताकि भविष्य में बच्चे बड़े होकर दर्जी के व्यवसाय को अपना सके।बोधेश्वरी ध्रुव,गोदावरी साहू,लक्ष्मी यादव, चित्ररेखा यादव, भगवती साहू द्वारा सलाई,कुदेशिया, मेटा उन धागा के द्वारा पैरदान, पूजा थाली ढकने एव एवं प्रवेश द्वार पर सजाने के लिए लगाए जाने वाले झालर बनाने के तरीकों को बच्चों को सरलता के साथ बताकर बनवाया गया।मीनाक्षी ध्रुव अंशु सिन्हा ,वेदलता द्वारा बच्चों के हाथों में बहुत ही आकर्षक महेंदी लगाकर लगाने के तरीकों से अवगत कराया गया ताकि मेंहदी लगाने के तरीके को सिख कर स्वरोजगार स्थापित कर सके। योग ध्यान आसन को बच्चों को सहजता के साथ मीनाक्षी ध्रुव द्वारा सत्र के प्रारंभ में करवाया गया। आज द्वितीय दिवस के समर क्लास स्वरोजगार मूलक रहा जिसमे सिलाई,बुनाई, कढ़ाई, मेहंदी सजाने के तरीकों को बच्चों को सिखाया गया जो भविष्य में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरणा देने का कार्य करेगा ।सभी बच्चे बहुत ही उत्सुकता एवं उमंग के साथ समर क्लास में स्वप्रेरणा से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे है। ।कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा किया गया। आज के समर क्लासब को सफल बनाने में अमूल्य योगदान देने वालों में मोहनलाल साहू,जी आर ध्रुव, भूषण साहू, सिन्हा,भागचंद चतुर्वेदी, लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव, रेखराम निषाद, परमेश्वर निषाद,प्रदीप कुमार साहू, वेदलता गोस्वामी, बोधेश्वरी ध्रुव,लक्ष्मी यादव, चित्ररेखा यादव,मीनाक्षी ध्रुव,ओमकुमारी साहू,अंशु सिन्हा, गोदावरी साहू,भगवती साहू,रिद्धि ध्रुव,दिव्या साहू,गुंजा ध्रुव,लोकेश्वरी साहू,मेनका साहू एवं बालकेबिनेट के सदस्य सनत साहू पेशांत साहू,देवव्रत, करण ,मोहित साहू,तुषार सिन्हा, चंचल, लक्ष्मी ,हेमलता, धानवी साहू,,डाली ध्रुव का सहभागिता रहा।द्वितीय दिवस समर क्लास में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला भेंडरी के लगभग 90 बच्चे उपस्थित रहे।[video width="848" height="478" mp4="https://maaichhattisgarhtimes.com/storage/2024/05/VID-20240523-WA0383.mp4"][/video]