फिंगेश्वर ( गरियाबंद ) ।
"समर क्लास से बच्चों को अपने प्रतिभा दिखाने का मिलेगा अवसर -दीपक साहू"छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जिला कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत के निर्देशन में आज 22 मई को शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला भेंडरी के सयुक्त तत्तावधान में प्राथमिक शाला प्रांगण में पाँच दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना कर किया गया। समर कैम्प शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक साहू जनपद सदस्य,अध्यक्षता सरपंच मोहन लाल साहू ने की एवं विशेष अतिथि के रुप में दुलेश्वर सिन्हा संकुल समन्वयक लोहरसी,प्रभात यादव प्रधानपाठकसहसपुर,चन्द्रभूषण साहू प्रधानपाठक, वेदलता गोस्वामी उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के प्रधानपाठक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी द्वारा पांच दिन के गतिविधियों को रेखांकित करते हुए बताया गया कि प्रथम दिवस लेखन कौशल,गणितीय संक्रिया,चित्र चार्ट निर्माण द्वितीय दिवस सिलाई,बुनाई,कढ़ाई एवं मेहंदी तृतीय दिवस पर वाल पेंटिंग ड्राइंग,चित्रकारी,वाद्य यंत्र वादन आदि चतुर्थ दिवस मिट्टी के बर्तन ,खिलौने निर्माण पंचम दिवस योग ,ध्यान,मेडिटेशन,गायन,मोटिवेशन आदि करवाया जाएगा प्रतिदिन के गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पारितोषिक प्रदान किया जाएगा।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जनपद सदस्य दीपक साहू द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनपद सदस्य दीपक साहू ने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने यह समर कैम्प आयोजित किया गया है जो बहुत ही सराहनीय है ग्राम भेंडरी के विद्यालय में शिक्षा विभाग के हर गतिविधियों को संचालित कर बच्चों को लाभान्वित करने निरन्तर प्रयास किया जाता उन्हें पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन पथ में आगे बढ़ने बच्चों को प्रेरित किया साथ ही कहा कि ग्रीष्म अवकाश अवधि आपको शिक्षा के मुख्य धारा में बनाये रख अपने छुपी हुई प्रतिभा को आगे लाने का अवसर प्रदान कर रहा है जिसका अधिकाधिक लाभ उठाएं।सरपंच मोहन लाल साहू ने अपने गांव के विद्यालय में समर क्लास प्रारंभ किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त कर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारे ग्राम अग्रणी बना हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप गाँव विद्यालय पढ़ी होनिशा साहू ने 10 बोर्ड परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर ग्राम को गौरवांवित किया है।संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा, प्रधानपाठक प्रभात यादव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया एवं बच्चों के शिक्षा पर पालकों की संक्रिय सहभागिता के धन्यवाद दिया।आज के गतिविधियों में लेखन कौशल अंग्रेजी विषय पर करशु राइटिंग करने की तरीका को अंशु सिन्हा अतरमरा बहुत ही सहज ढंग से बताया।हिंदी में शुद्ध साफ स्पष्ट लेखन के तरीका एवं गणितीय संक्रिया के विभिन्न चिन्हों की पहचान जोड़ना, गुणा, भाग, घटाना आदि सवाल को सरलता के साथ हल करने के तरीके को रेखराम निषाद शिक्षक द्वारा बताया गया।टीकूराम ध्रुव, लालजी सिन्हा प्रदीपकुमार साहू के मार्गदर्शन में चित्र निर्माण करवाया गया एवं सम्बंधित चित्र के सम्बंध में बच्चों से अपने शब्दों में विचार रखने प्रेरित किया गया।आज के समर क्लासब को सफल बनाने में अमूल्य योगदान देने वालों में मोहनलाल साहू,दीपक साहू, भूषण साहू,दुलेश्वर सिन्हा, प्रभात यादव,भागचंद चतुर्वेदी, लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव, रेखराम निषाद,प्रदीप कुमार साहू,रूपेश्वर साहू वेदलता गोस्वामी, लक्ष्मी यादव, चित्ररेखा यादव,मीनाक्षी ध्रुव,ओमकुमारी साहू,रिद्धि ध्रुव बालकेबिनेट के सदस्य सनत साहू पेशांत साहू,देवव्रत, करण ,मोहित साहू,चंचल, लक्ष्मी ,हेमलता, धानवी ,डाली ध्रुव का सहभागिता रहा।आज के समर क्लास में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला भेंडरी के लगभग 80 बच्चों का सहभागिता रहा।