नवापारा राजिम (रायपुर) : श्री गोपाल गौशाला द्वारा निकाली गई गौ ग्राम जन जागरण अभियान यात्रा का समापन कुर्रा में संपन्न हुआ

Deekay Thakur
Sun, May 18, 2025
राजिम नवापारा (रायपुर) ।श्री गोपाल गौशाला नयापारा राजिम द्वारा निकlल गई गौ ग्राम जन जागरण अभियान यात्रा 13/5 /2025 से 17/5 /2025 तक 5 दिनों की यह गौ ग्राम यात्रा नवापारा नगर,पlरlगांव घोट (सुंदर नगर), कोलियरी ,लखना,चंपारण डगनिया (रामपुर),और जौंदा जौंदी नवागांव मंदलोर सुंदरकेरा,परसदा छाटा सोनीसिली ,आलेखूंटा, उमरपोटी, दादरझोरी , पिपरौद ,तर्री ,दुलना,पटेवा चिपरीडीह, डोंगीतराई ,हसदा और अंत में कुर्रा गांव में 17 मार्च 2025 दिन शनिवार को गौ ग्राम जन जागरण अभियान यात्रा का समापन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर साध्वी प्रज्ञा भारती ,अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा डमेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत कुर्रा, विशेष अतिथि श्री गिरधारी अग्रवाल अध्यक्ष श्री गोपाल गौशाला ,डॉ राजेंद्र गदिया जी समाजसेवी, श्री गोपाल यादव प्रांत सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री युधिष्ठिर चंद्राकर पूर्व प्रदेश सचिव किसान मोर्चा छत्तीसगढ़, श्रीमती योगिता सिन्हा जी ,तनु मिश्रा जी, किरण तिवारी जी, राजिम के तत्वाधान में संपन्न हुआ. जिसमें श्री डमेश साहू सरपंच प्रतिनिधि, , सभी ग्राम पंचायत के पंचगण, श्री चंदू कंसारी उपाध्यक्ष गोपाल गौशाला ,रूपेंद्र चंद्राकर सह सचिव गोपाल गौशाला , श्री डॉक्टर वर्मा जी, कोठारी जी राजिम, श्री सुंदर सिंह ठाकुर,श्रीमती लता लखन सिन्हा जी सरपंच तर्री डॉक्टर ओगरे जी, श्री नंदकिशोर राठी जी कोषाध्यक्ष, मनीराम साहू जी राजिम गौशाला, पंडित ब्रह्म दत्त शर्मा ,डोमन पात्रे एवं सभी ग्रामवासी की उपस्थिति में हुआ । कार्यक्रम में वक्तl श्री गोपाल यादव डॉ राजेंद्र गढ़िया श्री गिरधारी अग्रवाल श्री युधिष्ठिर चंद्राकर और मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर साध्वी प्रज्ञा भारती दीदी, के द्वारा गौ माता के उपयोगिता संवर्धन संरक्षण के बारे में विस्तार से संदेश दिया गया ।
विज्ञापन