BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

राजिम (गरियाबंद) : सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष बने मुन्ना कुर्रे, शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं....

Deekay Thakur

Mon, Apr 21, 2025

सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे जी ने तहसील स्तरीय सतनामी समाज परिक्षेत्र राजिम के दो बार अध्यक्ष रहे ग्राम बकली (राजिम) निवासी मुन्न कुर्रे की रायपुर संभाग सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया।मुन्ना कुर्रे को सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर रायपुर संभाग के सतनामी समाज एवं मुन्न कुर्रे के शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया।चुकी मुन्ना कुर्रे समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहते है जिस कारण उन्हें दो बार तहसील स्तरीय सतनामी समाज परिक्षेत्र राजिम के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत बकली के दो बार सरपंच,जनपद सदस्य बनने का अवसर मिला साथ ही आज भी समाज हित के कार्यों में लगातार सहभागिता निभाते हैं। निश्चित ही मुन्न कुर्रे को युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष बनाने से युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज छत्तीसगढ़ मजबूती के साथ सशक्त होगा। मुन्न कुर्रे को संभागीय अध्यक्ष बनाने जाने डॉ आनंद मतवाले ( गुरुजी)संरक्षक सतनामी समाज राजिम,राधाकृष्ण टंडन अध्यक्ष सतनामी समाज अभनपुर, त्रिभुवन महिलांग,देवसिंह रात्रे,मुन्ना बंधे, नीलकमल गिलहरे,दिनेश बंजारे,हीरालाल बंजारे,चोवा राम बंजारे,तुलेश्वर घृतलहरे,सहदेव बंजारे,देवानंद मन्नाडे, सुघरमल आड़े,विष्णु जांगड़े,राकेश मांडरे,रेवा ओगरे ,कोमल ढीढी,विजय गिलहरे, चम्पू नवरंगे, राजेशगिलहरे,दिलीप मार्कण्डेय, भागचंद चतुर्वेदी, कमलेज बघेल, नेमीचंद बंजारे,थानेश्वर बंजारे,कमलेश खूंटे,जीतू खूंटे, मिलाप बंजारे,मनोज सोनवानी,किरण टंडन,सनत चेलक ,धरमुदास कुर्रे तुला खूंटे, देवीप्रसाद मार्कण्डेय ,बलवंत बघेल,दीनदयाल टंडन सहित सतनामी समाज के पदाधिकारियों प्रसन्नता व्यक्त कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

विज्ञापन

जरूरी खबरें