BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

राजिम (गरियाबंद) : राजिम भक्तिन माता चौक में विधायक मोतीलाल साहू का आतिशबाजी के साथ फुल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत....

Deekay Thakur

Sun, May 18, 2025

राजिम (गरियाबंद) ।राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने आज संध्या 06:00 छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक मोतीलाल साहू का राजिम भक्तिन माता चौक में जोरदार स्वागत किया स्वागत के बाद विधायक मोतीलाल साहू ने नवनिर्मित राजिम भक्तिन माता चौक में स्थापित राजिम भक्तिन माता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। राजिम भक्तिन माता की भव्य प्रतिमा एवं चौक की सुंदरता को देखकर सराहना करते हुए कहा कि इस धर्म नगरी राजिम में सर्व समाज के आराध्य देवी देवता एवं महान पुरुषों का भी भव्य चौक का निर्माण होना चाहिए। मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए विधायक मोतीलाल साहू ने सर्व समाज की मंगल कामना किया। विदित हो कि यह चौक छत्तीसगढ़ का इकलौता चौक है जहां पर राजिम भक्तिन माता की मूर्ति स्थापित है। राजिम भक्तिन माता चौक में विधायक मोतीलाल के स्वागत करने वालों में उनके खास समर्थक साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू महामंत्री रामकुमार साहू महासचिव श्याम साहू कोषाध्यक्ष भोले साहू संगठन मंत्री विष्णु साहू तरुण साहू यशवंत साहू शोभाराम साहू पीला राम साहू गेंद लाल साहू नगर पंचायत राजिम के पार्षद बलराम यादव सुरेश पटेल पूर्व पार्षद अरविंद यदु नंदकिशोर शर्मा ठेकेदार गजेंद्र यादव गोपी साहू महेंद्र साहू राजू वर्मा एवं यांशु साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें