BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

: पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया पहुंचे नपं.उपाध्यक्ष रेखा कुलेश्वर साहू के निवास...

Admin

Tue, Dec 17, 2024
पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया पहुंचे नपं.उपाध्यक्ष रेखा साहू के निवास...   राजिम (गरियाबंद) ।छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व नगरीय प्रशासन -विकास विभाग एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया अपन राजिम प्रवास के दौरान राजिम नगर पंचायत उपाध्यक्ष रेखा कुलेश्वर साहू के आग्रह पर उनके नवाडीह स्थित निवास पहुँचे जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोशिला स्वागत किया ।उपस्थित जनो से डॉ. डहरिया ने पार्टी गतिविधियों और आगामी निकाय चुनावों के संबंध मेें विस्तार से चर्चा की । इस दौरान उपाध्यक्ष रेखा कुलेश्वर साहू ने 50 लाख पुस्तकालय, 25 लाख तालाब सौंदर्यीकरण, 15 लाख मुक्तिधाम, 13 लाख बीटी रोड ,सहित निवासरत् 90% लोगो को आवासीय पट्टा वितरण के लिए उनके आग्रह पर मंत्रित्व कार्यकाल के दौरान डॉ. डहरिया की ओर से किए गए अभूतपूर्व, अविस्मरणीय योगदानों के लिए आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में पार्षद राकेश माण्ड्रे, देवेंद्र साहू, चंपा साहू, ओंकार साहू, लखन साहू, सागर साहू, अनिल साहू, दिलीप यादव, नंदकुमार साहू, मनीष यादव, शांति साहू, नवमीका साहू, पुष्पा साहू,मऊंनी साहू, ,मिलन सोनकर, कमलेश साहू, नीतिश साहू, राजेंद्र साहू, मधुसुदन साहू, के साथ भारी तादात में महिला व युवा कार्यकर्ता मौजूद थे । नवापारा में भी कांग्रेस जनो ने किया डॉ.डहरिया का आत्मीय स्वागत..... राजिम प्रवास के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. डहरिया का चंपारण चौंक में नवापारा नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग,ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, पार्षद गण संध्या राव,अनुप खरे, अर्जुन साहू, रामा यादव, फागुराम देवांगन, विक्की नरवानी,गुड्डी नरवानी,अहमद रिजवी, विश्वनाथ नवरंगे,दिनेश टंडन,चेतन, राजा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया ।

विज्ञापन

जरूरी खबरें