: नगरपंचायत फिंगेश्वर में हुए सारे विकास कार्य कांग्रेस सरकार की देन, मौजूदा भाजपा सरकार विकास के नाम पर केवल कर रही हैं जुमले बाजी.... सुनीता श्रीवास

Admin
Fri, Sep 6, 2024
डेकेश्वर डीके ठाकुर
नगर पंचायत फ़िंगेश्वर में सारे विकास कार्य कांग्रेस सरकार की देन , भाजपा सरकार में विकास के नाम पर कर रही केवल जुमलेबाजी .....
कांग्रेस सरकार के द्वारा जारी पैसो की योजनाओं पर भाजपाई साल भर से लूट रहे हैं मुफ्त की वाहवाही.....सुनीता श्रीवास
फ़िंगेश्वर (गरियाबंद) ।छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने लगभग 1 वर्ष पूर्ण होने को आया है मौजूदा भाजपा सरकार ने विकास कार्य के नाम पर कोई राशि जारी नहीं किया है जिससे नगर पंचायत का विकास थम सा गया है उक्त बाते महिला ब्लाक कांग्रेस शहर अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 6 पार्षद सुनीता श्रीवास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही आगे श्रीमती श्रीवास ने कहा कि इसके पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा नगरों के विकास हेतु प्रत्येक नगर पंचायत को अधो संरचना मद अंतर्गत तीन-तीन करोड रुपए की घोषणा किया गया था। जिसके परिपालन में फिंगेश्वर नगर पंचायत को विगत दो वर्षों में कांग्रेस सरकार की मंशा अनुरूप लगभग 6 करोड रुपए विकास कार्य कराने तथा लोगों की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हेतु दिया गया था उसी कार्यकाल में फिंगेश्वर नगर का जनापेक्षित विकास द्रुतगति से हुआ कांग्रेस सरकार से प्राप्त राशि से फिंगेश्वर पंचायत में दो तालाब शीतला तालाब (लालपुर गोकुल नगर वार्ड) तथा गरीब नाथ तालाब में के सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ है। इसी तरह फिंगेश्वर नगर के प्रमुख मार्गो में विद्युत पोल लगाकर चकाचौंध लाइटिंग की व्यवस्था किया गया है साथ ही नाली, सीसी रोड, एवं पेयजल की समस्याओं का समाधान व्यापक रूप से स्थाई तौर पर किया गया है। फिंगेश्वर नगर में कांग्रेस शासन काल में विकास हेतु दी गई राशि से वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण तथा स्टेडियम का विस्तार सहित अन्य विकास कार्य भी कराएं गए, परंतु जब से भाजपा की सरकार आई है तब से नगर पंचायत फिंगेश्वर में विकास कार्यों के लिए कोई आबंटन /राशि प्राप्त नहीं हुई है और न ही विकास कार्य के नाम पर आज पर्यंत एक ईंट भी नहीं रखा गया है, और तो और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत अप्रारम्भ कार्यो को निस्तार किया जा रहा है। पूर्व सरकार द्वारा आवंटित राशि से जारी विकास /निर्माण कार्यों में ही वर्तमान भाजपा सरकार अपना लेबल लगा कर अपना नाम देने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस सरकार में नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर मकान - झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे लोगों को राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत आवासीय पट्टा प्रदान किया गया था उक्त योजना को भी वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद कर गरीबों के हितों कुठाराघात किया है गरीबों के सपनों को तोड़ने का काम भाजपा सरकार कर रही है जब से भाजपा सरकार बनी है तब से फिंगेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री योजना के तहत एक भी आवास स्वीकृत नहीं हुआ है अखबारों में बड़े-बडे़ समाचार व विज्ञापन देखने को मिलता है कि इतने लाख आवास स्वीकृत किया गया है परंतु मैदानी स्तर पर एक भी नया आवास वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लोगों को नहीं मिला है। भाजपा सरकार मात्र दिखावा करती है। फिंगेश्वर नगर का विकास में भाजपा सरकार के सत्तारुढ़ होने के लगभग नौ महीनों में एक भी नया काम या राशि स्वीकृत नहीं हुआ है। कांग्रेस शासन काल में फिंगेश्वर सहित अन्य नगरीय निकायों का समुचित विकास का पर्याप्त राशि शासन द्वारा उपलब्ध कराने से हुई है। इसकी झलक नगर के गली मोहल्ले में घूम कर देखा जा सकता है। परंतु बीजेपी की बीते नौ महिनों से सिर्फ हवा हवाई बात करते हुए पुराने स्वीकृत कार्यों तथा आवंटित राशि को अपनी उपलब्धि बताकर झूठी वाही लूटने का काम कर रही है।
विज्ञापन