BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

: विधायक हो तो ऐसा - दो पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही और पैसे वापस लेकर ही माने...

Admin

Fri, May 17, 2024

भोपाल (मध्यप्रदेश) ।आगर मालवा के भाजपा विधायक मधु गहलोत अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गये इसकी कार्यालय में धरने पर बैठ गए बीजेपी विधायक पैसे वापस लेने की जिद पर अड़ गए दरअसल आगर मालवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।रिश्वत लेने पर बीजेपी विधायक मधु गहलोत भड़क गए उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर दिया उन्होंने तब तक धरना किया जब तक दो पुलिस वाले सस्पेंड नहीं हो गए दरअसल एक जमीन खरीदी के मामले में दो बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस से शिकायत करने गए थे पीड़ितों के मुताबिक प्रधान आरक्षकों ने बतौर रिश्वत तीन लाख रुपये लिए ।

# केश दर्ज करने के नाम पर पुलिस ने लिए तीन लाख..... जानकारी के मुताबिक आगर मालवा के रहने वाले चिकित्सक डॉ. नरेंद्र सिंह राजपूत ने एजाज नाम के एक व्यक्ति से जमीन का सौदा किया था जमीन के संबंध में वास्तविक स्थिति छुपा कर एजाज ने जालसाजी करते हुए रजिस्ट्री के नाम पर एक करोड़ रुपये ले लिया ,इसके बाद नरेंद्र सिंह ने मार्च महिने में कोतवाली थाना में न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया लेकिन पुलिस ने न तो कोई कार्यवाही की और न ही केश दर्ज किया । नरेंद्र को एजाज के खिलाफ केश दर्ज करवाने के लिए अंततः तीन लाख रुपये देने पड़े इसके बाद ही एजाज पर केश दर्ज हो पाया। वापसी की मांग पर अड़ गये विधायक....... नरेंद्र सिंह ने समूचे प्रकरण की जानकारी विधायक मधु गहलोत को दी थोडी ही देर में विधायक अपने कार्यकर्ताओं के लाव -लश्कर के साथ एसपी ऑफिस पहुँच बाहर बैठ जमकर धरना प्रदर्शन किया उनके साथ एसपी विनोद कुमार सिंह भी जमीन में बैठ मान-मनौव्वल करने के साथ तत्काल दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए,इसके बावजूद विधायक तीन लाख रुपये लौटाने की जिद्द पर अड़े रहे और अंततः पैसा वापस मिलने के बाद ही शांत हुआ । धरने पर भाजपा महामंत्री कैलाश कुंभकार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरू सिंह चौहान नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल पूर्व मंडी अध्यक्ष बाबूलाल यादव मयंक राजपूत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

विज्ञापन

जरूरी खबरें