आकस्मिक निधन : दुःखद आकस्मिक निधन: रामकृष्ण साहू

Admin
Fri, Jan 3, 2025
दुःखद आकस्मिक निधन :- रामकृष्ण साहू
राजिम (गरियाबंद)। शंकर नगर राजिम निवासी सेवानिवृत्त प्रधानपाठक रामकृष्ण साहू का आज 03 जनवरी आकस्मिक निधन हो गया। वे भामाशाह समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहें है संकुल केन्द्र राजिम का समन्वयक भी रहे हैं साथ ही जीवन भर शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षक हित कार्य करते रहें । अंतिम संस्कार 04 जनवरी को प्रात:09 बजे राजिम सोनतीर्थ घाट में किया जाएगा।वे महेन्द्र, रवि के पिता जी एवं गजाधर, यशवंत कुमार साहू, घनश्याम, लोकेश के बड़े भैय्या थे ।
विज्ञापन