राजिम गरियाबंद । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में 21जून को 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस एवं शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें ग्राम पंचायत भेण्डरी के सरपंच तुलेश्वरी लीला राम साहू, उपसरपंच ऐलूराम साहू एवं समस्त पंच गण का सक्रिय योगदान रहा।शाला प्रांगण में स्थित ज्ञान की देवी सरस्वती माता की मंदिर में पूजा अर्चना अतिथियों द्वारा किया किया। तत्पश्चात योग शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा योग के विभिन्न आसनों को सरलता एवं सहजता पूर्वक कराया गया साथ ही इन आसनों से होने स्वास्थ्य लाभ से भी अवगत कराया गया।ध्यान,प्राणायाम,ग्रीवाचालन, ताड़ासन, कपालभारती, अनुलोम विलोम, ब्रजासन आदि योग क्रिया कराया गया।योग हमें अपने शरीर को निरोग रखने के लिए करना चाहिए स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ मन का वास होता हैं।
शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में नवप्रवेशी विद्यार्थियों को मुँह मीठा करा, तिलक लगाकर गणवेश एवं वर्कबुक वितरण किया गया।
शाला प्रवेशोत्सव के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी ने कहा की नवीन शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के साथ ही य़ह आयोजन इसलिये किया जाता है की नव प्रवेश लेने वाले बच्चे विद्यालय आने में किसी प्रकार का संकोच ना करे तथा विद्यालय में भी उन्हें घर जैसा खुशनुमा माहौल मिले तथा बड़े बच्चे उनसे घुल मिल सके और स्कूल आ पढ़े बर,जिनगी ल गढे बर के नारे को सार्थक कर सके और कोई भी बच्चा अप्रवेसी ना रहे । सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आवे पालकों को भी इस ओर ध्यान देना होगा ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच तुलेश्वरी साहू ने कहा की सभी पालक गण अपने बच्चों को घर मे भी पढ़ाई के साथ साथ संस्कार की बाते भी बताए ताकि बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके। पूर्व सरपंच मोहनलाल साहू ने पालकों से आह्वान करते हुए कहा कि हमारे ग्राम में स्थित स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निर्वहन कर रहा, आप अपने बच्चों को हमारे ग्राम के स्कूल में भर्ती करवाए यहां सभी सुविधा शासन द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जाता है। उपसरपंच ऐलूराम साहू, भूषणलाल साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति,वरिष्ठ नागरिक श्यामगिरि गोस्वामी ने भी संबोधित कर पालकों को प्रेरित किया। तत्पश्चात संस्था के वरिष्ठ शिक्षक टीकू राम ध्रुव का जन्मदिन मनाया गया। शिक्षक टीकू राम ध्रुव द्वारा ध्रुव अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को न्यौता भोज दिया गया। न्योता भोज में खीर, पुड़ी, चांवल, दाल,आलू चना की सब्जी परोसा गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रेखराम निषाद एवं आभार व्यक्त शिक्षक लालजी सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरपंच तुलेश्वरी साहू, सरपंच प्रतिनिधि लीला राम साहू, उपसरपंच ऐलूराम साहू, पूर्व सरपंच मोहनलाल साहू, अध्यक्ष भूषणलाल साहू , श्यामगिरि गोस्वामी,शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी, लाल जी सिन्हा, रेखराम निषाद, टीकूराम ध्रुव प्रदीप कुमार साहू, झम्मन पटेल,पंच गण खिलेश्वरी साहू, रेवती साहू,चित्ररेखा यादव दुर्गेश्वरी यादव, गोदावरी ध्रुव, रेखा यादव,प्रभा ध्रुव, मालती साहू,वेदलता गोस्वामी,लक्ष्मी यादव, गोदावरी साहू,पूरण लाल साहू, दयाराम साहू,गजानंद साहू,नोमेश साहू राजकुमार यादव, टेटकुराम साहू, थनेश राम साहू,शांति यादव बच्चे एवं पालक उपस्थित रहे।