BREAKING NEWS

सामाजिक अंकेक्षण के साथ हुआ न्योता भोज का आयोजन...

कर्मवीर शिक्षक अलंकरण सम्मान शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं..

कटाई से ग्रामीण हुए आक्रोशित की गई थाने में शिकायत...

प्रदेश साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई, मंदिर दर्शन के लिए दिया न्यौता...

"रक्तदान - महादान" के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन...

Advertisment

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना : शिक्षक प्रदीप साहू ने करवाया नेवता भोज...

 " शिक्षक प्रदीप कुमार साहू ने करवाया नेवता भोज ".... राजिम (गरियाबंद )।शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में आज 28 जनवरी को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंर्तगत गरम मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पदस्थ शिक्षक प्रदीप कुमार साहू द्वारा अपने भांजी के जन्मसंस्कार एवं खेलावन साहू द्वारा अपने पुत्र दीपक साहू के शुभ विवाह के अवसर पर न्योता भोजन का आयोजन किया गया। न्योता भोज में खीर पुड़ी,बालू शाही,लड्डू,अचार परोसा गया।संस्था के प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा प्रधानमंत्री सुपोषण योजना के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया की कोई भी व्यक्ति जन्मदिन, शुभ विवाह,छट्ठी सहित अन्य अवसर पर अपने तरफ से करवा सकते जिससे कि सामाजिक समरसता का भाव बच्चों में पैदा होगा और एक दूसरे में सहयोग की भावना जागृत होगा।कार्यक्रम में शिक्षक लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव, रेखराम निषाद, प्रदीप कुमार साहू, वेदलता गोस्वामी,लक्ष्मी यादव,रेखा यादव,भगवती साहू,गोदावरी साहू,पंचो बाई साहू सहित बाल केबिनेट के सदस्य सनत कुमार साहू,पेशान्त साहू,खिलेद्र सेन,भावेश यादव,लुप्ताजंलि गोस्वामी, राधिका यादव,कुमुद साहू,ठामेश्वरी साहू सहित आज उपस्थित सभी बच्चों का सहभागिता रहा।

विज्ञापन

जरूरी खबरें